Birthday Special: जब रामानंद सागर की 'रामायण' के लिए देशभर में लग जाता था 'लॉकडाउन'

29 दिसंबर 1917 को जन्मे रामानन्द सागर (Ramanand Sagar) का असली नाम चंद्रमौली चोपड़ा (Chandramouli Chopra) था. 90 के दशक में जब 'रामायण' टीवी पर प्रसारित होता था तो सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ramandsagar

रामानंद सागर जन्मदिन( Photo Credit : फोटो- @roshan_jakharanwali Instagram)

Advertisment

दूरदर्शन के मशहूर सीरियल 'रामायण' (Ramayan) को बनाने वाले रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का आज जन्मदिन है. रामानंद सागर भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हिंदी सिनेमा जगत के लिए उनके द्वारा किया गया योगदान हमेशा याद किया जाएगा. 29 दिसंबर 1917 को जन्मे रामानन्द सागर (Ramanand Sagar) का असली नाम चंद्रमौली चोपड़ा (Chandramouli Chopra) था. 90 के दशक में जब 'रामायण' टीवी पर प्रसारित होता था तो सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था. 

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की Photo

यही दृश्य एक बार फिर इस कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान भी देखने को मिला. लॉकडाउन के दौरान रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामायण सीरियल को टीवी पर एक बार फिर से प्रसारित किया गया. जिसका नतीजा ये निकला कि इस शो ने इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड तक बना लिया. ये कहना भी गलत ना होगा कि लॉकडाउन के दौरान रामायण ने लोगों के लिए 'संजीवनी बूटी' का काम किया. 

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार राम चरण हुए COVID-19 पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Cinemaazi (@cinemaazi)

पाकिस्तान में जन्में रामानंद सागर का बचपन काफी कठिनाइयों से गुजरा है. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का परिवार लाहौर से कश्मीर में आकर बसा था. लाहौर में रामानंद सागर का परिवार काफी संपन्न था मगर जब विभाजन हुआ तो रामानंद सागर के परिवार को अपना बिजनेस और सारी प्रॉपर्टी छोड़कर कश्मीर आना पड़ा. यहीं से परिवार के मुश्किल भरे दिनों की शुरुआत हुई. इसी दौरान रामानंद सागर की मां का निधन हो गया और उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली. पैसों की तंगी की वजह से रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने  बतौर चपरासी भी काम किया था. इसके बाद उन्होंने ट्रक क्लीनर से लेकर साबुन बेचने तक का काम किया था. आगे जाकर रामानंद सागर को पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिअटर में असिस्टेंट स्टेज मैनेजर के तौर पर काम मिल गया. यहां पर वो कई पृथ्वीराज कपूर की कई फिल्मों का हिस्सा रहे. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के टीवी शो रामायण की बात करें तो इसमें अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने राम-सीता का किरदार निभाया था, जिन्हें उस दौरान लोग सचमुच राम-सीता समझने लगे थे. 

Source : News Nation Bureau

Ramanand sagar Birthday Ramanand Sagar
Advertisment
Advertisment
Advertisment