Advertisment

Bigg Boss 11 Episode 3: घरवालों को मिला पहला बजट टास्क, बंदगी, आकाश और बेन ने गधे को नहलाया

ए​​क दिन पहले ही अर्शी ने नॉमिनेट होने के बाद पड़ोसी को खरी खोटी सुना दी और चाय देने से भी मना कर दिया था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss 11 Episode 3:  घरवालों को मिला पहला बजट टास्क, बंदगी, आकाश और बेन ने गधे को नहलाया

Bigg Boss 11 Episode 3: आकाश और बेन ने गधे को नहलाया

Advertisment

टेलीविजन का बहुचर्चित शो 'बिग बॉस' के तीसरे दिन का एपिसोड बेहद रोचक रहा। पहले एपिसोड में कंटेस्टेंट के बीच शुरू हुई हल्की-फुल्की नोकझोंक कल के नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद और भी गरमा गई है।

कलर्स के ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार, शो के सारे कंटेस्टेंट्स आपस में बुरी तरह से भिड़ते हुए नजर आए। सब एक-दूसरे को उंगली करते और गाली गलौच करते नजर आए। 

आज के एपिसोड में सपना चौधरी और ज्योति कुमारी में तनातनी और जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर पड़ोसी अपनी बनाई कहानी की ठीक से याद कर रहे हैं ताकि जब उनका सामना घरवालों से हो तो उनकी बनाई कहानी किसी को झूठ ना लगे।

घरवालों को इस सीजन का पहला बजट टास्क मिला। इसमें पड़ोसियों द्वारा दिए गए कार्य में जुबैर को एक फिश एक्वेरियम से कैट फिश को हाथ से पकड़ कर दूसरे एक्वेरियम में डालनी पड़ी, तो वहीं बेन, आकाश और बंदगी को मिलकर एक गधे को नहलाना पड़ा। इन सभी कंटेस्टेंट ने अपना कार्य बखूबी पूरा किया।

और पढ़ें: PICS: विद्या बालन ने ट्रेन में मास्टरबेट करने वाले को कुछ यूं मजा चखाया

इससे पहले बंदगी और जुबेर खान में तीखी तकरार हुई। दोनों काफी आक्रामक नजर आए। वहीं आकाश और प्रियांक को दोनों का बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा। बता दें एपिसोड की शुरुआत रोज की एक बार फिर शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई के साथ हुई। शिल्पा और विकास में काफी बहस हुई।

और पढ़ें: सलमान खान ने अरबाज, सोहेल और अलविरा के साथ शेयर की बचपन की तस्वीर

 LIVE UPDATES: 

विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे को दी गाली

बिग बॉस के घर में कल आएगा तूफान, विकास के सब्र का टूटेगा बांध।

# ज्योति कुमारी को शिल्पा शिंदे ने समझाया सब तुम्हें भड़का रहे हैं।

ज्योति कुमारी और सपना चौधरी आपस में भिड़े

तीनों कंटेस्टेंट ने इस कार्य को बखूबी पूरा किया। 

#  पड़ोसियों ने गधे को गाजर खिलाने का कार्य 4 मिनट 56 सेकंड में करने को कहा है।

अगली चुनौती को आकाश, बंदगी और बेनफाशा पूरा करेंगे, इसमें एक गधे को नहलाना होगा

जुबैर ने इस कार्य बखूबी पूरा किया

# लक्जरी बजट कार्य पड़ोसी वर्सिस घरवाले। घरवालों को ये कार्य जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। बिग बॉस ने इस चुनौती से निपटने के लिए घरवालों को बताया कि वह गंभीर नहीं हैं।

अर्शी ने जुबैर को कहा कि आप सुबह से ही पागल हो र​​हे हैं, सब आप पर हंस रहे हैं। 

जुबैर ने बोला- परिवार के लिए करियर को दाव पर लगा कर आया हूं

# बंदगी, जुबैर और अर्शी आपस में भीड़े

घर में सभी कंटेस्टेंट भीड़े, शिल्पा शिंदे और अर्शी को कहा सबसे चालाक

सभी कंटेंस्टेंट ने किया डांस पर चांस

तीसरे दिन की शुरुआत कोई लड़की है जब वो हंसती है गाने से हुई

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg boss 11 Bigg Boss 11 live updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment