अभिनेत्री सौम्या टंडन ने कहा कि टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' एक प्रयोग था और उन्हें खुशी है कि यह सफल हुआ। सौम्या ने कहा, 'भाबी जी घर पर है' एक प्रयोग था और मुझे खुशी है कि इसे हमारे दर्शकों ने पंसद किया और इसके 900 एपिसोड बनाए गए। यह बहुत खुशी की बात है कि भारतीय टीवी पर एक ऐशा कॉमेडी शो है जो अन्य 'सास-बहु' और कॉमेडी शो से अलग है।'
सौम्या ने इस टीवी शो में अनीता भाभी का किरदार निभाया था।
उन्होंने कहा,'अनीता का किरदार ससुराल या अभिमानी पति से दबा हुआ नहीं है बल्कि एक बहुत अलग, खुश, स्वतंत्र और मजबूत महिला है। दर्शकों ने इससे पहले महिला का इतना मजबूत किरदार नहीं देखा था और उससे अच्छे से जुड़े।'
इसे भी पढ़ें: शाहिद, यामी गौतम और श्रद्धा की 'बत्ती गुल मीटर चालू' के ट्रेलर आउट
सौम्या ने कहा, 'यह उन लागों को दिशा दिखाएगी जो यह समझते हैं कि रोने-धोने वाला किरदार अभी भी काम करता है।' हाल ही में कबर थी कि सौम्या 'भाबी जी घर पर है' शो को अलविदा कह सकती है। मगर फिर सौम्या ने इस खबर को खारिज करके बताया कि उनके लिवर में इंफेक्शन हो गया था। जिसके इलाज के लिए वह छुट्टी पर थी।
यह शो दर्शको के बीच खासा लोकप्रिय है। कानपुर शहर पर आधारित 'भाबी जी घर पर है' शो में अंगूरी भाभी का डॉयलॉग 'सही पकड़े हैं' दर्शकों की जुबां पर चढ़ सा गया है।
Source : IANS