टीवी इंडस्ट्री के दमदार कलाकारों की लिस्ट बने तो शाहबाज खान के नाम के बिना यह पूरी नहीं होगी. 'चंद्रकांता' के कुंवर विक्रम को कौन भूल सकता है. अपनी आवाज और ऊंची कद काठी की वजह से वह हीरो कम विलेन ज्यादा बने. अपने इन्हीं किरदारों की वजह से वह दर्शकों के दिलों में बस गए. यही टीवी इंडस्ट्री के इतिहास के हैंडसम विलेन 10 मार्च को अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स के मैसेजेस की बाढ़ आई हुई है.
कैसे शुरू हुआ करियर?
शाहबाज खान के करियर की शुरुआत टीवी शो 'टीपू सुल्तान' से हुई थी. इसके बाद उनकी झोली में 'चंद्रकांता' आया. पहले ही शो में काफी तारीफें पाने वाले शाहबाज जब कुंवर विक्रम सिंह के रोल में आए तो जनता फैन हो गई. इस रोल ने उन्हें बड़ा स्टार बना दिया और वह घर-घर में मशहूर हो गए. उनके एक के बाद एक शो आए और दमदार एक्टिंग से वह अपनी पकड़ और मजबूत करते गए.
सिंगर बन सकते थे शाहबाज पर मां ने नहीं दी इजाजत
शाहबाज के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि संगीत से उनका गहरा रिश्ता है. उनके परिवार की रगों में सुर घुले हैं. दरअसल वह उस्ताद आमिर खान के बेटे हैं. शाहबाज ने छोटी ही उम्र में अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके पिता की मौत हुई तो वे केवल 9 साल के थे. शाहबाज के पिता की मौत एक सड़क हादसे में हुई थी.
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra: तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुकी हैं देसी गर्ल!
इस घटना के बाद उनकी मां ने उन्हें संगीत में करियर बनाने की इजाजत नहीं दी. उन्होंने फिल्मों में किस्मत आजमाई. वह 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई', 'वीर', 'एजेंट विनोद', 'मेजर साब' जैसी कई फिल्मों में नजर आए लेकिन टीवी जैसी सक्सेस नहीं मिली. छोटा पर्दा उनके लिए ज्यादा लकी साबित हुआ है.
छेड़छाड़ के आरोप में भी बटोरी सुर्खियां
शाहबाज इस चक्कर में भी खबरों में रह चुके हैं. कुछ समय पहले एक लड़की ने शाहबाज पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके बाद मुंबई के ओशीवारा थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.