बिग बॉस 11 की विनर और टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' से फेमस हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अब पॉलिटिक्स जॉइन कर लिया है. छोटे पर्दे को अलविदा कह चुकी शिल्पा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. ऐसा भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें मुंबई की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाने की तैयारी में है.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो हाल ही में शिल्पा एक मराठी शो में नजर आई थीं. जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई थी. शिल्पा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' से मिली थी लेकिन साल 2016 में विवाद के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया. शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को महाराष्ट्र के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. शिल्पा के पिता डॉ. सत्यदेव सिंह हाईकोर्ट में जज थे.
बता दें कि शिल्पा से पहले और कई स्टार्स ने भी पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन की है. राखी सावंत ने आरपीआई में शामिल हुई तो गुल पनाग और अभिनेता जावेद जाफरी ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन दोनों ही स्टार्स को हार का सामना करना पड़ा था.