/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/22/89-deepika.jpg)
शोएब और दीपिका (इंस्टाग्राम)
टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' फेम शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ जल्द सात फेरे लेने वाले हैं। इसके पहले दोनों की हल्दी और संगीत सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है।
इन वीडियो में दीपिका और शोएब मस्त होकर डांस कर रहे हैं। बता दें कि दोनों की शादी हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से 22 फरवरी को होगी। इस समारोह में सिर्फ उनके करीबी और फैमिली मेंबर्स शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: रोबोट सोफिया भी है शाहरुख खान की फैन, देखें ये वीडियो
A post shared by @ x.instatellywood.x on Feb 21, 2018 at 9:06pm PST
शादी के बाद 26 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होगी। इसमें टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स शामिल होंगे।
A post shared by TelevisionsWorld (@televisionsworld) on Feb 21, 2018 at 8:00pm PST
शोएब और दीपिका की मुलाकात 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी। पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। बता दें कि दोनों का धर्म भी अलग-अलग है।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: एक प्राइवेट अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत
A post shared by SHΩΔIβ DIPIҜΔ ҒΔΠCLUβ (@teamshoaibdipika) on Feb 21, 2018 at 4:39pm PST
Source : News Nation Bureau