Advertisment

Shardha Arya Dance: साड़ी में श्रद्धा आर्या ने किया ऐसा धमाकेदार डांस, VIDEO इंटरनेट पर वायरल

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के इस डांस वीडियो ने इंटरनेट पर गदर मचा दिया है. फैंस एक्ट्रेस की तुलना माधुरी दीक्षित से करने लगे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Shraddha Arya dance Video

Shraddha Arya dance Video( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Shraddha Arya dance Video: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या एक बार फिर वायरल हो गई हैं. कुंडली भाग्य की प्रीता के नाम से फेमस श्रद्धा ने अपने डांस वीडियो से तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रद्धा आर्या साड़ी पहने अपने किलर मूव्स दिखा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने दोस्त की शादी ताबड़तोड़ डांस किया था. श्रद्धा के डांस को देख फैंस उनकी तुलना माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी से कर रहे हैं. 

श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर ये डांस वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वह जमकर नाचते दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की हैवी वर्क शिमर साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने डीपनेक ब्लाउज और फ्री पल्ला के साथ कैरी कैरी किया था. इस लुक को कंप्लीट करने एक्ट्रेस ने हैवी झुमके और गले में चोकर पहना है. साड़ी में श्रद्धा बेहद हसीन लग रही थीं.  

जहां एक्ट्रेस को साड़ी में चलना तक मुश्किल लगता है वहीं सबकी फेवरेट प्रीता फ्लोर तोड़ डांस कर रही हैं. मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़िया गाने पर श्रद्धा ने कमाल के मूव्स दिखाए हैं. उनके ठुमके और एक्प्रेशन देख फैंस भी दंग रह गए. श्रद्धा दोस्त की शादी में दिल खोलकर नाचती दिखीं. फैंस भी एक्ट्रेस का डांस देख उसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए. देखते ही देखते इंस्टाग्राम पर श्रद्धा आर्या का ये डांस वीडियो वायरल हो गया है. अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

श्रद्धा आर्या टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें कुंडली भाग्य शो से घर-घर पहचान मिली है. इस सीरियल में प्रीता का रोल निभाकर श्रद्धा ने सबका दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी फेशनबल लुक्स में नजर आती हैं. हालांकि, अधिकतर टाइम कुछ हेटर्स श्रद्धा को ट्रोल भी करते रहते हैं. पर एक्ट्रेस इस सबको पीछे छोड़ लाइम एंजॉय करना नहीं भूलती हैं. 

Source : News Nation Bureau

shraddha arya dance shraddha arya श्रद्धा आर्या डांस वीडियो श्रद्धा आर्या Kundali Bhagya टीवी एक्ट्रेस shraddha arya dance video कुंडली भाग्य
Advertisment
Advertisment
Advertisment