आज 'रामायण' का अंतिम एपिसोड, कल से प्रसारित होगा 'श्रीकृष्णा'

दूरदर्शन पर 'रामायण' (Ramayan) के बाद इन दिनों 'उत्तर रामायण' दिखाया जा रहा है जिसमें लव और कुश के अध्याय को लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shri krishna

श्री कृष्णा( Photo Credit : फोटो- @DDNational Twitter)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में दूरदर्शन हर दिन एक नया इतिहास रच रहा है. हाल ही में दूरदर्शन के पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' (Ramayan) ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. दूरदर्शन पर 'रामायण' (Ramayan) के बाद इन दिनों 'उत्तर रामायण' दिखाया जा रहा है जिसमें लव और कुश के अध्याय को लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है. आज इस शो के खत्म होने के बाद कल रविवार से दूरदर्शन पर 'श्री कृष्‍णा' (Shri Krishna) का प्रसारण होगा. इस बात की जानकारी दूरदर्शन के ऑफिशियल अकाउंट से दर्शकों के साथ शेयर की गई.

दूरदर्शन के ऑफिशियल अकाउंट से से किए गए इस ट्वीट में लिखा, 'वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम् । देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्. 3 मई से रोजाना रात 9 बजे देखिए भगवान कृष्ण की लीला और उनके महिमा की कथा हमारी पेशकश धारावाहिक 'श्री कृष्णा' सिर्फ DDNational पर'

यह भी पढ़ें: 'कम उम्र के सेलिब्रिटी का निधन ज्यादा दुखदायी है', अमिताभ बच्‍चन ने आखिर क्‍यों कही ये बात

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शुरू हुए रामायण (Ramayan) और महाभारत (Mahabharat) से दूरदर्शन की टीआरपी (TRP) काफी ज्यादा बढ़ी है. दूरदर्शन के मशहूर प्रोग्राम 'श्री कृष्‍णा' (Shri Krishna) के बारे में बात करें तो इसमें स्वपनिल जोशी ने युवा कृष्णा का रोल निभाया था वहीं कृष्ण के बड़े होने के बाद सर्वदमन डी बनर्जी ने कृष्ण और विष्णु का रोल निभाया था. दूरदर्शन पर 90 के दशक में आया 'श्री कृष्‍णा' (Shri Krishna) भी रामायण (Ramayan) और महाभारत की तरह ही देखा जाता था. इस फेमस शो का निर्माण भी रामायण बनाने वाले निर्देशक रामानंद सागर ने किया था.

Source : News Nation Bureau

Shri Krishna Doordarshan
Advertisment
Advertisment
Advertisment