नाबालिग से अश्लीलता करने का आरोप झेल रहे पापोन ने जज पद को छोड़ा, बच्ची ने भी दिया ये बड़ा बयान

एक नाबालिग लड़की को गलत तरीके से किस करने का वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ से विरोध झेल रहे सिंगर पापोन ने रिएलिटी शो के जज पद को छोड़ दिया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
नाबालिग से अश्लीलता करने का आरोप झेल रहे पापोन ने जज पद को छोड़ा, बच्ची ने भी दिया ये बड़ा बयान

सिंगर पापोन ने जज पद को छोड़ा (फाइल फोटो)

Advertisment

पापोन के नाम से मशहूर गायक अंगारग महांता ने उनके खिलाफ एक नाबालिग लड़की को गलत तरीके से किस का आरोप लगने के बाद रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया किड्स' से बतौर निर्णायक (जज) हटने का फैसला किया है। पापोन ने इसकी जानकारी ट्विटर पर एक ट्वीट के माध्यम से दिया है।

पापोन ने शनिवार को ट्वीट किया, 'अब जब मैं अपने ज्यादातर पेशेवर दायित्वों को निभाने के लिए मानसिक रूप से ठीक नहीं हूं तो मैं इस कार्यक्रम से बतौर निर्णायक इस्तीफा देता हूं, जब तक मेरे ऊपर गलत तरीके से थोपा गया मामला पूरी तरह निपट नहीं जाता और जांच पूरी नहीं हो जाती।'

उन्होंने कहा, 'मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, अंत में सच सामने आएगा। मेरी निजता का सम्मान करने के लिए मैं सबकी सराहना करूंगा।'

सिंगिंग रिएलिटी शो 'वॉइस ऑफ इंडिया किड्स' में जज की भूमिका में नजर आने वाले पापोन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह शो की एक नाबालिग कंटेस्टेंट को किस करते नजर आ रहे थे। जिसके बाद से उनपर उस बच्ची से बदसलूकी आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि खुद बच्ची और उसके मां-बाप ने सामने आकर पापोन को निर्दोष बताया था।

हाल ही में इस बच्ची ने पापोन पर लगे आरोप को गलत बताते हुए, यू ट्यूब पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि पापोन ने उनके साथ कुछ भी गलत नहीं किया है।

बच्ची ने कहा, 'होली के लिए हमारा स्पेशल एपिसोड शूट हुआ था। इस एपिसोड में हम सब लोग बच्चे और पेरेंट्स सभी पापोन सर के पास गए थे। वहां पर हम सब लोग फेसबुक पर लाइव आए और हमने खूब मस्ती की। हमने गाने पर डांस किया सब लोग ने देखा पापोन सर ने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने सिर्फ मुझे किस किया था एक बच्ची की तरह। पापा भी मुझे किस करते हैं और मम्मी भी सब लोग ऐसे करते हैं। सब पेरेंट्स बच्चों को प्यार करते हैं इसलिए इसका गलत मतलब न निकालें प्लीज।'

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने शुक्रवार को पापोन और चैनल, दोनों को समन भेज दिया।

और पढ़ें: बच्ची को किस करने के मामले पर सिंगर पापोन ने तोड़ी चुप्पी , कही ये बातें

इस घटना के बाद बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया है। कुछ लोग गायक का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं।

अभिनेत्री रवीना टंडन का कहा कि अचानक, परिस्थितिवश, बिना किसी दुर्भावना के, प्यार, आकर्षण, स्थिति कोई भी हो लेकिन यह दुख की बात है कि पापोन वाली घटना घटी। यह एक सतर्क करने वाली घटना है कि किसी को हद पार नहीं करनी चाहिए। 

'मोह मोह के धागे' गीत गाने वाली गायिका मोनाली ठाकुर ने पापोन के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं कल से एक आदमी के प्यार को गलत तरीके से पेश किए जाने की बातें सुन रही हूं। मैं एक लड़की हूं और आदमी के कामुक मनोभाव समझती हूं। कृपया एक बच्ची के लिए उसे छोड़ दो।'

और पढ़ें: बच्ची को किस करने के मामले पर बॉलीवुड आया सामने, सिंगर पापोन पर फूटा रवीना टंडन से लेकर गौहर खान तक गुस्सा

Source : News Nation Bureau

twitter girl singer papon minor girl kiss controversy
Advertisment
Advertisment
Advertisment