Sunil Grover birthday: टीवी के सबसे चहेते कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का आज जन्मदिन हैं. आज 3 अगस्त 2023 को सुनील 46 साल के हो गए हैं. हालांकि, उम्र उनके लिए सिर्फ नंबर जैसा है. कॉमेडियन आज भी बेहद हैंडसम दिखते हैं. सुनील ग्रोवर को पूरे देश में फैंस गुत्थी (Gutthi) और मशहूर गुलाटी (Mashoor Gulati) के नाम से जानते हैं. अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग से सुनील ने करोड़ों दिलों पर राज किया है. साथ ही एक्टर अपनी सादगी से भी फैंस का दिल जीत लेते हैं. आज हम आपको सुनील ग्रोवर से जुड़ी कुछ दिलचस्प फैक्ट्स बताएंगे. शायद ही आप अपनी फेवरेट गुत्थी के स्ट्रगल की कहानी जानते होंगे.
सुनील ग्रोवर ने टीवी, बॉलीवुड से लेकर ओटीटी पर जबरदस्त पहचान बना ली है. वो एक एक्टर और कॉमेडियन के रूप में घर-घर में फेमस हैं. हालांकि, फैंस उनके मशहूर गुलाटी के किरदार में ज्यादा पसंद करते हैं. आज भले सुनील ग्रोवर करियर में आसमान छू रहे हैं लेकिन शुरुआत में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. कम लोग ही जानते हैं सुनील ग्रोवर ने छोटे-मोटे रोल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी.
3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा जिले जन्में सुनील ग्रोवर एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. उन्होंने 1998 में अजय देवगन की फिल्म 'प्यार तो होना ही था' से एक्टिंग शुरू की थी. इसके बाद वो कई फिल्मों में साइड रोल्स करते रहे. उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया पर सफलता नहीं मिली. एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने अपने स्ट्रगल की कहानी बताई थी. उन्होंने बताया था कि एक समय ऐसा भी था जब मैं सिर्फ 500 रुपये कमाता था, उसी में गुजारा करना पड़ता था, लेकिन एक्टर को खुद पर भरोसा था कि वो एक दिन अपनी पहचान जरूर बना लेंगे. कई शोज में कॉमेडी, एक्टिंग और साइड रोल करने के बाद सुनील ग्रोवर की किस्मत कपिल शर्मा के शो से चमकी थी.
साल 2016 में कपिल शर्मा के शो ‘कॉमिडी नाइट विद कपिल’ में सुनील ग्रोवर कॉमेडियन के रोल में शामिल हुए थे. इस शो में उन्होंने गुत्थी, रिंकू भाभी और मशहूर गुलाटी के रोल निभाए. सुनील ग्रोवर को उनकी कॉमिक टाइमिंग, मजेदार एक्सप्रेशन और टैलेंट के दम पर दर्शकों ने खूब पसंद किया. वो सबके फेवरेट बन गए. इस शो के बाद सुनील ग्रोवर रातो-रात स्टार बन गए. आज वो ओटीटी पर भी धमाल मचा रहे हैं.
सुनील ग्रोवर की पॉपुलैरिटी इतनी है कि लोग उन्हें मशहूर गुलाटी ही कहते हैं. एक्टर की नेटवर्थ भी करोड़ों में हैंत. रिपोटर्स के मुताबिक सुनील ग्रोवर लगभग 18 करोड़ प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वह एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख और सीरियल के लिए 20 से 30 लाख रुपए फीस चार्ज करते हैं.
Source : News Nation Bureau