टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) पिछले काफी समय से विवादों में हैं. अब तक कई लोग शो छोड़कर जा चुके हैं. वहीं शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने निर्माता असित मोदी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. शो के मेकर्स पर बकाया राशि न चुकाने का आरोप था. वहीं अब लेटेस्ट खबर के मुताबिक, टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा ने निर्माता असित मोदी (Asit Modi) के खिलाफ कानूनी मुकदमा जीत लिया है. कोर्ट का फैसला शैलेश के पक्ष में आया है.
केस जीतने के बाद उन्हें डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 1.05 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा. बता दें शैलेश लोढ़ा अपना बकाया चुकाने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) पहुंचे थे. फैसला आने के बाद शैलेश बेहद खुश हैं और उन्होंने इसको लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है, ये लड़ाई कभी पैसे को लेकर नहीं थी, बल्कि ये आत्मसम्मान और न्याय की लड़ाई थी. शो की अगर बात करें तो शैलेश लोढ़ा ने पिछले साल अप्रैल में ये शो छोड़ दिया था. शैलेश लोढ़ा के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्होंने वाह वाह, क्या बात है और कॉमेडी सर्कस जैसे शो में काम किया है. उन्होंने 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा से हाथ मिलाया और 14 साल बाद अप्रैल 2022 में शो छोड़ दिया. उनकी जगह सचिन श्रॉफ ने तारक मेहता की भूमिका निभाई.
जेनिफर मिस्त्री ने भी दर्ज कराई थी शिकायत
वहीं इससे पहले भी शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) के मेकर्स पर कई आरोप लग चुके हैं. शो की कलाकार जेनिफर मिस्त्री और मोनिका भदोरिया ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. मिस्त्री ने मोदी, कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज और प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन दुर्व्यवहार की पुलिस शिकायत दर्ज की.मिस्त्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया और इसके लिए असित मोदी की आलोचना की. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सच्चाई सामने आएगी...न्याय की जीत होगी
Source : News Nation Bureau