TMKOC Controversy: तारक मेहता प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला...

जेनिफर के अलावा शो की एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया समेत कई स्टार्स ने असित मोदी के ऊपर टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
TMKOC Controversy

TMKOC Controversy( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

TMKOC Asit Modi FIR: 'तारक मेहता' शो के प्रोड्यूसर असित मोदी कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. असित मोदी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में असित कुमार मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी और जतिन बजाज पर वर्क प्लेस पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. इन तीनों के खिलाफ धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है. ऐसे में लंबे विवाद के बाद अब तारक मेहता प्रोड्यूसर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

पूछताछ के लिए बुलाएगी पुलिस

मुंबई पुलिस ने केस दर्ज करने को लेकर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है. पुलिस ने बताया कि तारक मेहता प्रोड्यूसर और दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. हालांकि, मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि वो अभी इस मामले में छानबीन कर रहे हैं. जैसे ही कोई आधार पाए जाएंगे असित मोदी, जतिन बजाज और सोहेल रमानी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाएगा. 

जेनिफर ने लगाए थे ऐसे-ऐसे गंभीर आरोप

बता दें कि, तारक मेहता शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने प्रोड्यूसर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. एक्ट्रेस ने मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन में मोदी पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए अपना बयान दर्ज करवाया था. उन्होंने सेट पर मानसिक प्रताड़ना, मौखिक तौर पर यौन शोषण और बदसलूकी के आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि प्रोड्यूसर मोदी ने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी. हालांकि, असित मोदी ने एक्ट्रेस के आरोपों से इनकार किया था. 

विवादों में है तारक मेहता शो

जेनिफर पिछले करीब 14-15 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो का हिस्सा रही थीं. जेनिफर के अलावा शो की एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया समेत कई स्टार्स ने असित मोदी के ऊपर टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे. 

Source : News Nation Bureau

TMKOC गुरचरण सिंह लापता Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा तारक मेहता jennifer mistry bansiwal Asit Modi Jennifer Mistry असित मोदी जेनिफर मिस्त्री asit kumarr modi tarak mehta stars asit modi controversy asit modi FIR जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल
Advertisment
Advertisment
Advertisment