KBC 12: तेज बहादुर के सपनों पर ब्रेक, मंगल पांडे की रेजिमेंट न पता होने से चूके 1 करोड़ से
उत्तर प्रदेश के बरेली से आए तेज बहादुर सिंह (Tej Bahadur Singh) भी काफी अच्छा खेले. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले तेज बहादुर सिंह (Tej Bahadur Singh) ने अपनी समझदारी से 50 लाख रुपए अपने नाम किये
टीवी जगत के फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस बार के शो में अब तक 3 लोग करोड़पति बन चुके हैं और ये तीनों महिलाएं हैं. वहीं हाल ही में एपिसोड में उत्तर प्रदेश के बरेली से आए तेज बहादुर सिंह (Tej Bahadur Singh) भी काफी अच्छा खेले. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले तेज बहादुर सिंह (Tej Bahadur Singh) ने अपनी समझदारी से 50 लाख रुपए अपने नाम किये.
तेज बहादुर सिंह केबीसी के चौथे करोड़पति बनने से चूक गए. अमिताभ बच्चन द्वारा शो में पूछा गया 1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब ना आने पर तेज बहादुर सिंह ने क्विट करना सही समझा. शो में 1 करोड़ रुपए के लिए पूछा गया सवाल यह था.
इस सवाल ने तेज बहादुर सिंह (Tej Bahadur Singh) का करोड़पति बनने का सपना तोड़ दिया. तेज बहादुर ने अपने इंट्रोडक्शन वीडियो में बताया कि उनके पिता प्राइवेट अध्यापक हैं और हर दिन साइकिल से 30 किलोमीटर का सफर तय करते हैं ताकि वह 5500 रुपए कमा सकें. लेकिन कोरोना महामारी के आते ही तेज बहादुर सिंह के पिता को उनकी नौकरी से निकाल दिया गया. जिसके बाद उनके पिता अब घर में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे हैं ताकि घर खर्च चल सके. तेज बहादुर सिंह (Tej Bahadur Singh) का सपना आईपीएस बनना है और आईपीएस बनने के बाद गांव में इंटर कॉलेज का निर्माण कराना है.