Advertisment

Debina Bonnerjee का पीछा नहीं छोड़ रही ये गंभीर बीमारी, ऑपरेशन के बाद भी एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी बीमारी के कारण चर्चाओं में हैं. अपने हालिया डेली व्लॉग में देबिना ने खुलासा किया है कि उन्हें एक भयानक बीमारी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Debina Bonnerjee

Debina Bonnerjee ( Photo Credit : @debinabon)

Advertisment

Debina Bonnerjee Health Update: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी को तो सब ही जानते होंगे. वह अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज कर चुकी हैं. सीता का किरदार निभा कर मशहूर हुईं देबिना बनर्जी काफी समय से टीवी से दूर हैं और अपनी दोनों बेटियों के साथ समय बिता रही हैं. हालांकि, अभी भी देबिना फैंस से जुड़ी हुई हैं और सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग के जरिए अपनी  डेली लाइफ के बारे में दिखाती है. वहीं अब कुछ दिनों से एक्ट्रेस  अपनी बीमारी के कारण चर्चाओं में  हैं. अपने हालिया डेली व्लॉग में देबिना बनर्जी ने खुलासा किया है कि उन्हें एक भयानक बीमारी है.

देबिना बनर्जी को क्या बीमारी है?

अपने व्लॉग में फैंस के साथ बातचीत में देबिना (Debina Bonnerjee Vlogs) ने बताया कि, 'मुझे कुछ भी करने का मन नहीं है. मैं बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं. एंडोमेट्रियोसिस कुछ ऐसा है जो आपका पीछा कभी नहीं छोड़ता. एक छोटा सा ऑपरेशन है जिसे करने की जरूरत है. उस ऑपरेशन के बाद आप कुछ समय के लिए बेहतर महसूस कर सकते हैं, लेकिन ये वापस आ जाता है. मैं कोई दवा नहीं लेती. मैं कोई भी दर्द को कम करने के लिए दवा नहीं लेना पसंद करती हूं.' बता दें, ये बीमारी इतनी सीरियस है कि ये कभी भी ठीक नहीं होती है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Debinna Bonnerjee (@debinabon)

'पीरियड्स का दर्द नॉर्मस बास नहीं'

देबिना ने आगे कहा- 'आपके पीरियड्स के दौरान दर्द होना नॉर्मल बात नहीं है. मुझे ये नहीं पता था क्योंकि बचपन में मुझे कभी भी पीरियड्स में दर्द नहीं हुआ था. जब मैं दूसरे लोगों की बातें सुनती तो सोचती हूं कि अच्छा हुआ कि मुझे कोई दर्द नहीं होता. लियाना के जन्म से कुछ साल पहले मुझे पीरियड्स के दौरान दर्द महसूस होने लगा था. तो मुझे पता चला कि मुझे एंडोमेट्रियोसिस और एडेनोमायोसिस (Endometriosis and Adenomyosis) है. ये बीमारी गर्भाशय में होती है. डॉक्टर ने मुझे बताया कि मुझे ग्रेड 4 एंडोमेट्रियोसिस और एडेनोमायोसिस है. वह दर्द वापस आ गया है. मैं पिछले 2-3 महीनों से ये महसूस कर रही हूं. दर्द बहुत है, ये भयानक है. मैं घर पर रहकर आराम नहीं कर सकती क्योंकि मुझे वह दर्द महसूस होता रहेगा.' 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: 'गली बॉय' से नेजी की जिंदगी पर पड़ा बुरा असर, रैपर ने किया बड़ा खुलासा

Source : News Nation Bureau

मनोरंजन की खबरें Debina bonnerjee gurmeet choudhary Enteratinment News TV Actress Debina Bonnerjee Debina Bonnerjee Health
Advertisment
Advertisment
Advertisment