बिहार के गांव में फंसीं रतन राजपूत ने दिए घरेलू स्किन केयर टिप्स, देखें Video
एक तरफ सलमान खान (Salman Khan) जहां अपने परिवार के दूर फार्महाउस पर हैं वहीं दूसरी तरफ टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) भी पिछले डेढ़ महीने से बिहार के एक गांव में फंसी हुई हैं
देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) से आम लोगों के साथ-साथ बड़े-बड़े सितारे भी जहां थे वहीं फंस गए हैं. एक तरफ सलमान खान (Salman Khan) जहां अपने परिवार के दूर फार्महाउस पर हैं वहीं दूसरी तरफ टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) भी पिछले डेढ़ महीने से बिहार के एक गांव में फंसी हुई हैं. इस दौरान रतन राजपूत सोशल मीडिया पर लगातार अपनी लॉकडाउन स्टोरी शेयर करती रहती हैं.
इन वीडियोज में रतन कभी स्किन केयर के घरेलू टिप्स देती दिख रही है तो कभी नई रेसिपी ट्राई करते हुए . आज हम आपको रतन के दिए हुए घरेलू स्किन केयर टिप्स दिखाएंगे, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान आप आसानी से अपने घर में अपनाकर ब्यूटी पार्लर के फेशियल जैसा निखार पा सकते हैं.
इन दिनों लॉकडाउन के कारण रतन राजपूत (Ratan Raajputh) सारी सुविधाओं से दूर बिहार के किसी छोटे में समय बिता रही हैं. इस दौरान न तो ब्यूटी पार्लर खुल रहे हैं और न ही स्किन केयर के क्लीनिक तो रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने घर में ही स्किन का घरेलू ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है. जिसको वो अपने फैंस के साथ भी शेयर करती हैं. इस वीडियो में रतन आलू और टमाटर से फेस पैक बनाना सिखा रही हैं. आप भी देखें रतन राजपूत (Ratan Raajputh) का ये वीडियो...
ये तो थी रतन की स्किन केयर टिप्स, अब आपको दिखाते हैं कि रतन ने अपने चूल्हे पर हाल ही में क्या-क्या रेसिपीज ट्राई की हैं. रतन राजपूत (Ratan Raajputh) के किचन का लेटेस्ट मेन्यु है पंता भात और आलू का भुजिया. रतन ने बकायदा वीडियो में यह भी बताया है कि आलू का भुजिया आप कैसे बना सकते हैं और पंता भात का टेस्ट बढ़ाने के लिए उसमें क्या-क्या ऐड कर सकते हैं.
वीडियो में रतन रेसिपी बताते-बताते बीच में यह भी कहती नजर आती हैं कि वह देखना चाहती हैं उनके फेवरेट ऐक्टर्स सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन अपने घर में आलू का भुजिया बनाते हुए कैसे दिखेंगे. सीखना है कि पंता भात और आलू भुजिया बनता कैसे है तो रतन का यह वीडियो आपको पेशंस रखकर देखना होगा...
बता दें कि रतन राजपूत (Ratan Raajputh) लॉकडाउन से ठीक पहले ही बिहार के किसी गांव गई थीं और अब तक वहीं फंसी हुई हैं. रतन (Ratan Raajputh) गांव में काफी अभाव के बीच इस वक्त वह अपनी जिंदगी काट रही हैं, लेकिन इसे जिंदगी की सीख मानकर इंजॉय भी कर रही हैं. रतन लगभग हर रोज अपना नया वीडियो शेयर करती हैं और अपने मजेदार किस्से फैंस के साथ शेयर भी करती हैं.