इस फेमस टीवी एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, शेयर किया पोस्ट

श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) को 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'एक बार फिर', 'एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न' और 'इश्कबाज' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shrenuparikh

श्रेनु पारिख की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव( Photo Credit : फोटो- @shrenuparikhofficial Instagram)

Advertisment

टेलीविजन स्टार श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई हैं, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) ने अपने फैंस से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) ने कहा, 'सभी लोग कुछ समय के लिए दूर हो गए हैं, लेकिन बग्गर ने मुझे नहीं बख्शा .. कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है ठीक हो रही हूं. मुझे और मेरे परिवार वालों के लिए प्र्थना करें. मैं सभी कोरोना योद्धाओं की बहुत आभारी हूं, जो इन डरावने समय के दौरान भी मरीजों के साथ दया का व्यवहार कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को घर भिजवाने के बाद अब ये बड़ा काम करेंगे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद

View this post on Instagram

Fresh Air...! 🌸🌸🌸

A post shared by Shrenu Parikh (@shrenuparikhofficial) on

श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) को 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'एक बार फिर', 'एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न' और 'इश्कबाज' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. बता दें कि दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी ने भारत में भी अपने पैर पसार लिए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के घरों में भी इस महामारी वाले वायरस ने एंट्री कर ली है. इस महामारी से लोगों को जागरुक करने वाले बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनका परिवार भी इसकी चपेट में आ चुका है.

यह भी पढ़ें: 99 प्रतिशत लोगों ने 'मिस्‍टर इंडिया' को बड़े पर्दे पर नहीं देखा, जानें शेखर कपूर ने क्‍यों कही यह बात

वहीं टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने भी अपना कोरोना का टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने पोस्ट में लिखा, 'मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं उन लोगों से भी गुजारिश करूंगा कि वे भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करना लें जो बीते दिनों में मेरे आसपास रहे हैं. बीएमसी मेरे साथ लगातार संपर्क में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं 'सेल्फ क्वारंटीन' में हूं.'

Source : IANS/News Nation Bureau

corona-virus Shrenu Parikh
Advertisment
Advertisment
Advertisment