Advertisment

Lockdown में कविता के सहारे दिन काट रहे हैं विभूति-गोरी मेम, बोले-जरा फासलों से मिला करो

आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के पढ़े हुए 'जरा फासलों से मिला करो' को 13 मई लाइव प्रसारित किया जाएगा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
saumya tandon

सौम्या टंडन( Photo Credit : फोटो- @saumyas_world_ Instagram)

Advertisment

टेलीविजन धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) के अभिनेता आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और अभिनेत्री सौम्या टंडन (Saumya Tandon) कविताओं के साथ अपनी लॉकडाउन की इस अवधि को काट रहे हैं. एक वीडियो सीरीज में ये दोनों साथ आए हैं, जिनमें इन्हें मशहूर कवियों की प्रसिद्ध कृतियों को पढ़ते हुए देखा जा सकेगा. सीरीज के पहले वीडियो में उर्दू के महान शायर बशीर बद्र की कविता 'जरा फासलों से मिला करो' का जिक्र है.

आसिफ शेख (Aasif Sheikh) इसे लेकर कहते हैं, 'सौम्या टंडन (Saumya Tandon) और मैं कविता प्रेमी हैं और अब से करीब एक साल पहले से हम किसी ऐसी चीज को करने की योजना बना रहे थे, जो कविताओं से संबंधित हो, लेकिन हमारी दैनिक दिनचर्या के चलते हमें वक्त नहीं मिल पाता था, लेकिन इस लॉकडाउन ने हमें लंबे समय से हमारे देखे गए सपने को वास्तविकता का रूप देने का मौका दिया है. हम दोनों इसे लेकर काफी रोमांचित हैं क्योंकि यह बेहतर रूप से सामने आई है.'

यह भी पढ़ें: 'मैं घर पर हूं', मुझ पर मुकदमे की बात झूठी है, अफवाहों से तिलमिलाई पूनम पांडे ने शेयर किया Video

View this post on Instagram

One Movie ..too many characters and Many Memories. #KaranArjun

A post shared by Aasif Sheikh (@iaasifsheikhofficial) on

दूसरी तरफ सौम्या टंडन (Saumya Tandon) खुद भी कविताएं लिखती हैं. सौम्या टंडन (Saumya Tandon) कहती हैं, 'मैं अपने सोशल मीडिया पेज पर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू मैं कविताएं पढ़ती रही हूं. कविताएं आत्मा को सुकून देती हैं. यह हमारे रूह की एक गीत है, जो शब्दों के माध्यम से जिंदगी, संघर्ष, भावनाओं को बयां करती है.' आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के पढ़े हुए 'जरा फासलों से मिला करो' को 13 मई लाइव प्रसारित किया जाएगा.

Source : IANS

Saumya Tandon Aasif Sheikh Bhabhi Ji Ghar Par Hai
Advertisment
Advertisment