मोस्ट वांटेड की लिस्ट का खुलासा करने वाला खुद साबित हुआ अपराधी

आज भले ही टेलीविजन की दुनिया पर कपिल शर्मा-कृष्णा और सलमान खान जैसे कलाकारों का दबदबा हो, लेकिन 90 के दशक में सुहैब इलियासी टेलीविजन की दुनिया के सुपर स्टार से कम नहीं थे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
मोस्ट वांटेड की लिस्ट का खुलासा करने वाला खुद साबित हुआ अपराधी

सुहैब इलियासी (फाईल फोटो)

Advertisment

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने टीवी सीरियल प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी को पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार दे दिया है। कोर्ट इस मामले में 20 दिसंबर को सजा सुनाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की माने तो, बेहद कम ही लोग जानते हैं कि भारतीय टेलीविजन पर रिएलिटी शो की शुरुआत सुहैब इलियासी ने ही की थी।

आज भले ही टेलीविजन की दुनिया पर सलमान खान, कपिल शर्मा और कृष्णा जैसे कलाकारों का दबदबा हो, लेकिन 90 के दशक में सुहैब इलियासी टेलीविजन की दुनिया के सुपर स्टार से कम नहीं थे। 

दिल्ली में जन्मे सुहैब ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इसके बाद वो लंदन चले गए जहां, उन्होंने टीवी एशिया में काम किया।

जल्द ही वो एक चैनल के प्रोग्राम प्रोड्यूसर बन गए। इसके बाद 1996 में शोएब भारत आए और एक क्राइम बेस्ड रिएलिटी शो पर काम शुरू किया। इस शो ने उन्हें फेमस कर दिया था। बाद में 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' देश का सबसे चर्चित कार्यक्रम बन गया।

और पढ़ें: टीवी सीरियल प्रोड्यूसर सुहेब इलियासी पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार, 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के थे होस्ट

जनवरी, साल 2000 में पत्नी की हत्या करने के लिए सुहैब ने कैंची का इस्तेमाल किया था। जबकि दोनों का विवाह एक-दूसरे की मर्जी से हुआ था।

साल 1989 में इलियासी व अंजू जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक साथ पढ़ रहे थे। वहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा। आईआईटी कानपुर में अधिकारी अंजू के पिता इन दोनों के प्रेम संबंधों के खिलाफ थे। इसके बावजूद दोनों ने साल 1993 में लंदन में विशेष विवाह अधिनियम के तहत प्रेम विवाह किया।

अंजू ने अपना नाम बदलकर अफसान रख लिया था। मगर वर्ष 2000 आने तक दोनों के संबंधों में खटास बढ़ने लगी थी। अंजू सुहेब से तलाक लेना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े हो रहे थे। इनकी एक ढाई साल की बेटी भी थी।

खबरों की माने तो सुहैब पर अंजू के घरवालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया था। इसलिए उन्होंने उन पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की थी। यह मामला पिछले 17 साल से अदालत में लंबित था।

और पढ़ें: ब्योमकेश सीजन 2 वेब सीरीज आज से डिजिटल प्लेटफॉर्म 'होईचोई' पर शुरू

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में जन्में सुहैब ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इसके बाद वो लंदन चले गए जहां, उन्होंने टीवी एशिया में काम किया
  • जनवरी, साल 2000 में पत्नी की हत्या करने के लिए सुहैब ने कैंची का इस्तेमाल किया था। जबकि दोनों का विवाह एक-दूसरे की मर्जी से हुआ था

Source : News Nation Bureau

Suhaib Ilyasi Anju Ilyasi
Advertisment
Advertisment
Advertisment