अक्सर विवादों में घिरा रहने वाला टीवी सीरियल 'पहरेदार पिया की' बंद हो सकता है। जी हां, पहले इस शो को विवाद के बाद प्राइम टाइम से हटाकर रात 10:30 बजे दिखाने का फैसला लिया गया, लेकिन अब यह ऑफ एयर हो गया है। आगे पढ़ें कब बंद हो रहा है शो...
सोनी चैनल ने इस बात की पुष्टि की है। चैनल ने स्टेटमेंट में कहा, '28 अगस्त 2017 से पहरेदार पिया की शूटिंग बंद हो गई है। यह फैसला टीम से जुड़े लोगों के लिए निराशा भरा होगा। हम सभी कलाकारों और फैंस के आभारी हैं। हम यही चाहेंगे कि दर्शक हमारे बाकी के शो देखते रहें और ऐसे ही प्यार देते रहें।'
ये भी पढ़ें: जानें कब शुरू होगी सारा और सुशांत की 'केदारनाथ' की शूटिंग
स्क्रिप्ट को लेकर उठे सवाल
बता दें कि सीरियल की स्क्रिप्ट को लेकर कई लोग सवाल उठा चुके हैं। दरअसल शो में 18 साल की लड़की और 9 साल के बच्चे के बीच विवाह दिखाया गया है। इस शो को बंद करने के लिए ऑनलाइन अपील की गई थी। इस याचिका पर 35 हजार से ज्यादा लोगों ने साइन किया था।
ये है सीरियल की कहानी
'पहरेदार पिया की' की कहानी इन दोनों के इर्दगिर्द घूमती है। किसी कारण 18 साल की राजकुमारी दिया सिंह (तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर) की 9 साल के राजकुमार रतन सिंह (अफान खान) से शादी हो जाती है। सीरियल में दोनों के बीच पनपते प्यार को दिखाया गया है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं।
शो को बैन करने की उठी थी मांग
इस सीरियल का लोगों ने विरोध किया और कई मंचों पर शिकायत की गई थी। शो को बैन करने की मांग हो रही थी। पहले तो निर्माताओं ने सीरियल का टाइम चेंज किया, लेकिन बाद में इसे बंद करना ही बेहतर समझा गया।
ये भी पढ़ें: कोर्ट ने रामपाल को दो मामलों में किया बरी, फिलहाल जेल में ही रहेंगे
Source : News Nation Bureau