सुर्ख लाल सूट-डिजाइनर चश्मा पहन मंदिर पहुंची उर्फी जावेद, फैंस ने पूछे मजेदार सवाल

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स और अजीबो-गरीब फैशन के लिए चर्चा में रहती हैं. बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं उर्फी जावेद आज फैशन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. 

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स और अजीबो-गरीब फैशन के लिए चर्चा में रहती हैं. बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं उर्फी जावेद आज फैशन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Urfi Javed visit Siddhi Vinayak Temple

Urfi Javed visit Siddhi Vinayak Temple( Photo Credit : Social Media)

Urfi Javed At Siddhi Vinayak Temple: फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने गणेश उत्सव की शुरुआत कर दी है. आज सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर उर्फी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं. यहां एक्ट्रेस ने एक्टर प्रतीक सहजपाल के साथ बप्पा के दर्शन किए. उर्फी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रतीक के साथ उर्फी ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. दोनों साथ में बप्पा की भक्ती में डूबे नजर आए. उर्फी मंदिर जाने के लिए काफी यूनिक और स्टाइलिश लुक कैरी किया था. उन्होंने लाल सुर्ख सूट पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टा से कंप्लीट किया था. अपने इस लुक को अतरंगी बनाने उर्फी ने गोल्डन जूलरी चश्मा पहना था. एक्ट्रेस के लुक पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं. 

Advertisment

उर्फी जावेद हमेशा अपने फैशन और यूनिक आउटफिट को लेकर चर्चा में रहती है. एक्ट्रेस गणेश उत्सव के बीच मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं. यहां उर्फी बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल के साथ नजर आईं. एक्ट्रेस ने लाल सूट पहना था.  वहीं प्रतीक भी कुर्ता-पजामा पहने ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिए. 

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

यहां उर्फी को पूरे कपड़ों में देख फैंस भी हैरान हो गए. एक्ट्रेस के यूनिक चश्मे को देख फैंस मजाक उड़ाते नजर आए.  सोशल मीडिया पर जैसे ही एक्ट्रेस की फोटोज सामने आईं फैंस ने मजेदार सवाल पूछ डाले. एक यूजर ने कहा- "आज सूरज कहां से निकला है..? एक और फैन ने कहा- उर्फी आज पूरे कपड़े पहनकर इंसान लग रही हैं."

publive-image

कुछ फैंस ने उर्फी के एथनिक लुक की खूब तारीफ की. वहीं ट्रोलर्स ने इस बार भी उर्फी को खरी-खोटी सुनाई और अतरंगी चश्मा पहनने पर फटकार लगा दी. उर्फी जावेद ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए डिजाइनर चश्मा पहना था. फैंस ने उनसे मंदिर में ऐसी हरकतें न करने की अपील की. 

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स और अजीबो-गरीब फैशन के लिए चर्चा में रहती हैं. बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं उर्फी जावेद आज फैशन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. 

Source : News Nation Bureau

सिद्धिविनायक मंदिर Urfi Javed Troll उर्फी जावेद urfi javed प्रतीक सहजपाल गणेश चतुर्थी गणपति उर्फी जावेद ट्रोल Urfi Javed Temple Prateek Sehjpal ganesh chaturthi 2023 Siddhi Vinayak Temple
Advertisment