Advertisment

टीवी कलाकार मनीष पॉल 'हृदयांतर' से मराठी फिल्मों करेंगे डेब्यू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने टवीट कर इसकी जानकारी दी है। विक्रम के निर्देशन में बनी 'हृदयांतर' फिल्म में मनीष पॉल मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
टीवी कलाकार मनीष पॉल 'हृदयांतर' से मराठी फिल्मों करेंगे डेब्यू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

मनीष पॉल 'हृदयांतर' से मराठी फिल्मों करेंगे डेब्यू

Advertisment

विक्रम फड़नीस के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हृदयांतर' 9 जून को रिलीज होने जा रही है। यह एक मराठी फिल्म है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इससे टेलीविजन और सिने जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले होस्ट व अभिनेता मनीष पॉल मराठी फिल्म जगत में एंट्री करेंगे।

मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने टवीट कर इसकी जानकारी दी है। विक्रम के निर्देशन में बनी 'हृदयांतर' फिल्म में मनीष पॉल मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।

कुछ समय पहले अभिनेता मनीष पॉल ने एक बयान में कहा था, 'जब विक्रम ने फिल्म की कहानी मुझे सुनाई, तब यह मुझे मजेदार लगी। विक्रम ने मुझसे फिल्म में मेहमान भूमिका के लिए पूछा, जिसके लिए मैं तुरंत तैयार हो गया। मैं इस फिल्म से शुरूआत कर बेहद खुश हूं और बच्चों के साथ शूटिंग करना बहुत ही रोचक अनुभव था।'

ये भी पढ़ें: 'हाफ गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर रिलीज, देखें श्रद्धा कपूर और अर्जुन की लव केमिस्ट्री

इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण विक्रम फड़नीस प्रोडक्शन और यंग बेरी एंटरटेनमेंट ने किया है।

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर फ्लाइट विवाद पर ट्विंकल खन्ना ने ली चुटकी

पिछले साल आई खबरों के अनुसार, 'हृदयांतर' एक भावनात्मक फिल्म है। फिल्म में लोकप्रिय मराठी अभिनेता सुबोध भावे और मुक्ता बर्वे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें: 'बेगम जान' झारखंड में Tax Free, इतने करोड़ की मिली छूट

Source : News Nation Bureau

Manish Paul Hrudayantar
Advertisment
Advertisment
Advertisment