पहली पत्नी को दी सुसाइड की धमकी, बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर बैठा था ये फेमस सिंगर

Bollywood Singer Wedding Controversy: आज हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं, उन्होंने हजारों गानों को अपनी आवाज से सजाया. लेकिन शादी-शुदा होते हुए भी उन्होंने दूसरी शादी की और पहली पत्नी को पहचानने से इंकार कर दिया.

Bollywood Singer Wedding Controversy: आज हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं, उन्होंने हजारों गानों को अपनी आवाज से सजाया. लेकिन शादी-शुदा होते हुए भी उन्होंने दूसरी शादी की और पहली पत्नी को पहचानने से इंकार कर दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
udit narayan

Udit Narayan Birthday

Bollywood Singer Wedding Controversy: मनोरंजन जगत में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में दो-तीन शादियां की है.किसी की पहली शादी में लड़ाईयां होती हैं, किसी की जिंदगी में कोई दूसरा इंसान आ जाता है, ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपना रिश्ता तोड़ा है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस इंडस्ट्री में एक ऐसा सिंगर है, जिसने दूसरी शादी तो की, लेकिन पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया. इतना ही नहीं, उसकी पहली पत्नी बिहार में थी और उसने गुपचुप मुंबई में दूसरी शादी रचा ली. बाद में जब खुलासा हुआ तो उसने पहली पत्नी को पहचानने से भी इंकार कर दिया. चलिए जानते हैं कौन है ये सिंगर. 

पहली पत्नी को पहचानने से किया इंकार

Advertisment

हम  बात कर रहे हैं 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाने से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) की जो 1 दिसबंर को अपना 69वां जन्मदिन (Udit Narayan Birthday) मना रहे हैं. सिंगर ने दो शादियां की हैं, उनकी पहली पत्नी रंजना झा (Ranjana Jha) हैं और दूसरी पत्नी दीपा गहतराज (Deepa Gahatraj) हैं. एक्टर की शादी को लेकर एक बार काफी विवाद हुआ था. एक्टर ने साल 1985 में दीपा से शादी की, फिर साल 2006 में रंजना ने दावा किया था कि वो सिंगर की पहली पत्नी हैं. सिंगर ने उन्हें पहचानने से भी इंकार कर दिया था. हालांकि जब रंजना कोर्ट पहुंची और सबूत पेश किया तो फिर सिंगर ने इस बात पर सहमती जताई. 

सुसाइड करने की देते थे धमकी

उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना ने सिंगर पर आरोप लगाया था कि उनके पति उन्हें धमकियां देते थे कि अगर वो उनकी दूसरी शादी के बारे में बताएंगी तो वो सुसाइड कर लेंगे. लेकिन रंजना बाद में ये मामला कोर्ट लेकर पहुंची था और सिंगर ने भी उनसे शादी की बात को कबूला था. फिर कोर्ट ने  उदित नारायण को अपनी दोनों पत्नियों के साथ जिंदगी गुजारने का आदेश दिया था. वहीं दीपा से शादी के बाद उदिता का एक बेटा आदित्य भी हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर की पहली पत्नी उनके और दूसरी पत्नी दीपा के साथ ही रहती हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सलमान खान संग हुई दुश्मनी, बॉलीवुड से हुए बायकॉट, फिर भी 1200 करोड़ के मालिक हैं ये एक्टर

ये भी पढ़ें-Urfi Javed ने अपनी इस चीज की लगाई बोली, लोगों ने पूछा- 'EMI पर मिलेगी क्या...'

Bollywood Singer Bollywood News gossip Udit Narayan B'Day Entertainment News entertainment news bollywood Udit Narayan udit narayan marriage udit narayan wife udit narayan son Bollywood News
Advertisment