/newsnation/media/media_files/2025/06/15/MQrtKNLultZFUyfjD8g1.jpg)
Udit Narayan On Ahmedabad Plane Crash
Udit Narayan On Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में बीते गुरुवार दोपहर को एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया था. जिसमें 12 क्रू मेंबर सहित 242 लोग सवार थे. इसमें से गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 292 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दर्जनों घायल हो गए. अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे के बाद से ही देश और दुनियाभर से क्या आम क्या खास हर कोई अपना दुख व्यक्त कर रहा है. इसी बीच अब एक इवेंट में पहुंचे दिग्गज सिंगर उदित नारायण ने भी इस पर रिएक्ट किया है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
उदित नारायण ने अहमदाबाद हादसे पर कही ये बात
दरअसल, मुंबई में आयोजित बिहार स्वाभिमान सम्मेलन में पहुंचे उदित नारायण ने अहमदाबाद हादसे पर कहा की पूरा देश शोक में है. उन्होंने बात करते हुए कहा, 'मैं चाहता था कार्यक्रम की तारीख आगे बढ़ाया जाए. अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हादसे के कारण में अभी भी मैं नर्वस हूं. ऊपर वाला सभी आत्माओं को शांति दे.'
कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां हुई थी शामिल
बता दें कि बिहार चुनाव से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन प्रवासी बिहारियों को एक मंच देकर बिहार के लोगों के एकजुटता के लिए किया गया था. इस कार्यक्रम में उदित नारायण ने हिंदी और मैथिली गाना गाकर समा बांध दिया. उदित नारायण के अलावा कार्यक्रम में शिवसेना नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम समेत बिहार से कई राजनीतिक हस्तिया और बिहारी मूल के उद्योगपति और भारत सरकार के कई अधिकारी पहुंचे थे.