'उड़ने की आशा' में सचिन करेगा ममता की बेइज्ज्ती, शो में होगा नया ड्रामा

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' के नए एपिसोड में रिश्तों की उलझने ने नया मोड़ ले लिया है. शो में सचिन करेगा ममता की बेइज्जती.

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' के नए एपिसोड में रिश्तों की उलझने ने नया मोड़ ले लिया है. शो में सचिन करेगा ममता की बेइज्जती.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा

उड़ने की आशा Photograph: (social media)

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 12 मई के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.

तेजस देगा सबसे कम पैसे

Advertisment

शो में आप देखेंगे कि देशमुख परिवार में कमरे को लेकर बहस होती है. जिसके बाद परेश सबसे अपने हिस्से के पैसे देने के लिए कहता है. जिसके बाद तेजस सबसे कम पैसे देने के लिए कहता है और सबसे पहले कमरे में हिस्सा लेने के लिए भी कहता है. 

ये भी पढ़ें- Virat Kohli ने खुद किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल पोस्ट

ममता आएगी देशमुख परिवार 

वहीं आकाश तेजस को कहता है कि कमरा तो सचिन और सायली के लिए बन रहा है और तू तो पहले से ही एक कमरे पर हिस्सा लेकर बैठा हुआ है. वहीं रिया ये सारी बातें अपनी मां को ममता को बताती है. वहीं ममता मदर्स डे के बहाने देशमुख परिवार पहुंच जाती है और वहां जाकर रेणुका को 5 लाख का चेक देती है.

सचिन करेगा ममता की बेइज्ज्ती

तभी सचिन आकर ममता को चेक लेने से मना कर देता है. जिसके बाद वह चली जाती है. वहीं तेजस सब का बॉस बनने की कोशिश करता है. वहीं दोनों भाइयों के बीच इसी बात को लेकर बहस हो जाती है. तभी रेणुका तेजस की साइड के लिए आती है.

ये भी पढ़ें- YRKKH: शो में अरमान-अभीरा होंगे अलग, शो में आएगा लीप

ये भी पढ़ें- Virat Kohli टेस्ट से रिटायरमेंट लेते ही पत्नी अनुष्का के साथ विदेश हुए रवाना, Video देख इमोशनल हुए फैंस

उड़ने की आशा spoiler in hindi of 12 may Udne ki asha upcoming twist Udne ki asha promo udne ki asha net worth Udne ki asha episode udne ki asha Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें उड़ने की आशा spoiler in hindi उड़ने की आशा
Advertisment