'उड़ने की आशा' में सायली के गहने होंगे चोरी, हर कोई होगा शॉक्ड

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' के नए एपिसोड में रिश्तों की उलझने ने नया मोड़ ले लिया है. शो में रेणुका का दिखेगा सचिन के लिए प्यार.

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' के नए एपिसोड में रिश्तों की उलझने ने नया मोड़ ले लिया है. शो में रेणुका का दिखेगा सचिन के लिए प्यार.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशाउड़ने की आशा

उड़ने की आशा Photograph: (social media)

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 13 मई के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.

परेश देगा सचिन का साथ

Advertisment

शो में आप देखेंगे कि जैसे ही रिया की मां ममता आती है तो सचिन उन्हें उनकी औकात दिखा देता है. वहीं सचिन के बोलने का लहजा मीठा नहीं होता है, लेकिन उसके बोलने का तरीका सच्चा होता है. वहीं परेश भी सचिन का पूरा साथ देता है और कहता है कि अगर सचिन नहीं कहता तो मैं खुद ममता को कह देता है. 

सचिन मारेगा तेजस को थप्पड़

इसी बीच रेणुका हर बार की तरह सचिन को सुना देती है. जिसके बाद तेजस भी सचिन को स्वार्थी और घर तोड़ने वाला कहता है. इसी के साथ तेजस परेश की बेइज्जती भी कर देता है. जिसके बाद सचिन तेजस को थप्पड़ मार देता है. 

सायली के गहने होंगे चोरी

रेणुका इसके बाद परेश को खरी-खोटी सुना देती है. वहीं परेश टूट जाता है. अपने बाबा की इतनी बेइज्जती देखने के बाद सचिन घर शराब पी कर आता है और आकर रेणुका को सुना देता है. वहीं सचिन जब मरने की बात करता है तो रेणुका उसको रोकती है. जिसे देखने के बाद हर कोई शॉक्ड हो जाता है. वहीं जब सचिन सायली के गहने बेचने की बात करता है तो रेणुका उन्हें छुपा लेती है. वह गहने तेजस को दे देती है. जिसके बाद गहने घर से गायब हो जाते है. 

उड़ने की आशा spoiler in hindi of 13 may Udne ki asha upcoming twist Udne ki asha promo udne ki asha net worth Udne ki asha episode udne ki asha उड़ने की आशा spoiler in hindi उड़ने की आशा
Advertisment