Ullu App में बोल्ड कंटेंट से इन एक्ट्रेसेस ने खूब कमाए पैसे, बैन के बाद कमाई पर पड़ सकता है असर?

Ullu App Actresses: भारत सरकार ने बोल्ड कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है. ऐसे में उल्लू ऐप से फेमस हुए इन हसीनाओं की कमाई पर असर पड़ सकता है.

Ullu App Actresses: भारत सरकार ने बोल्ड कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है. ऐसे में उल्लू ऐप से फेमस हुए इन हसीनाओं की कमाई पर असर पड़ सकता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ullu actress

Ullu App Actresses Photograph: (Social Media)

Ullu App Actresses: भारत सरकार ने बोल्ड कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है. ऐसे में जिन हसीनाओं को इन ऐप्स के जरिए  इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला है, उनके करियर पर बड़ा असर पड़ा है. इनमें से ही एक उल्लू ऐप है, जिसमें कई खूबसूरत एक्ट्रेस ने दमदार परफॉर्मेंस और बोल्ड लुक्स से ऑडियंस के दिलों में तो जगह बनाई ही, साथ ही खूब पैसा भी कमाया. लेकिन अब ऐप के बैन होने के बाद इनकी कमाई पर बड़ा असर पड़ सकता है. 

अन्वेषी जैन (Anveshi Jain)

Advertisment

अन्वेषी जैन को वेब सीरीज 'Gandii Baat' से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा उन्होंने  कई एडल्ट सीरीज में अपनी बोल्ड अदाएं दिखाई. एक्ट्रेस ने खूब पैसा कमाया और उनकी नेटवर्थ करीब 4 से 8 करोड़ रुपये है.

 फ्लोरा सैनी (Flora Saini)

इस लिस्ट में 'Gandii Baat' से ही फेमस हुई  फ्लोरा सैनी का भी नाम है. एक्ट्रेस ने बोल्ड कंटेंट में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया और खूब पैसे कमाए. उनकी नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपये है.

ऋतु पांडे (Ritu Panday)

एक्ट्रेस ऋतु पांडे ने बोल्ड सीन के जरिए फैंस के बीच खूब पहचान बनाई. वो एडल्ट कंटेंट में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गई हैं. एक्ट्रेस ने  बोल्ड सीरीज में काम कर खूब पैसे कमाए हैं. अब बैन के बाद उनकी कमाई पर असर पड़ सकता है.

जोनीता डी’क्रूज (Jonita D'Cruz)

उल्लू ऐप की एक और बोल्ड एक्ट्रेस जोनीता डी’क्रूज  चादर और उठा ले जाऊंगा जैसी वेब सीरीज से पॉपुलर हो चुकी है. जोनीता को डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. एक्ट्रेस एक प्रोजेक्ट के करीब 6-8 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें- 'प्रोटेक्शन यूज करो', 'Son of Sardaar 2' की एक्ट्रेस से मां करती थी ऐसी-ऐसी बातें

ये भी पढ़ें-कपूर खानदान की बेटी की 'जेठानी' बनेंगी तारा सुतारिया? रूमर्ड बॉयफ्रेंड से निकला कनेक्शन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Ullu App Ban Ullu App bold web series Ullu App bold actress bold web series ullu app Ullu App Ullu App actress
Advertisment