Advertisment

KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो में UPSC एस्पिरेंट्स ने जीता अनोखा राउंड, बिग बी को दिया खास सुझाव

Kaun Banega Crorepati 16 :अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. कंटेस्टेंट ने खेल के दौरान ऐसी जानकारी दी, जिसके बारे में जानकर बिग बी भी हैरान रह गए.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
KBC 16 N

'कौन बनेगा करोड़पति 16' में हुआ अनोखा राउंड

Advertisment

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. कभी ये शो अपने गेम की वजह से तो कभी बिग बी की अनसुनी कहानियों की वजह से. आए दिन ये शो किसी न किसी वजह से लोगों के बीच सुर्खियों में छाया ही रहता है. हालांकि इस बार इस शो के चर्चा में आने की वजह एक कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने हाल ही में गेम खेलने के दौरान कुछ ऐसी जानकारी दी है, जिसके बारे में जानकर खुद बिग बी भी हैरान रह गए. 

UPSC एस्पिरेंट्स चलाती हैं हाइड्रोपोनिक फार्मिंग

दरअसल, केबीसी 16 में हाल ही में दिल्ली कि अंकिता सिंह हाॅटसीट पर बैठी नजर आईं.अंकिता सिंह यूपीएसएसी एस्पिरेंट्स है और वह हाइड्रोपोनिक फार्मिंग का स्टार्टअप चलाती हैं. ऐसे में जब अंकिता सिंह हॉटसीट पर बैठी और अमिताभ को पता चला कि वह हाइड्रोपोनिक फार्मिंग चलाती है तो वह भी इसके बारे में जानने को लेकर काफी उत्सुक नजर आए और अंकिता ने उन्हें इस कॉन्सेप्ट के बारे में समझाया भी. 

बिग को दिया ये सुझाव

इतना ही नहीं इस दौरान अंकिता ने अमिताभ बच्चन को उन्हें भी ये करने का सुझाव दिया. अंकिता ने मजाकिया अंदाज में बिग बी से कहा कि आप चाहे तो अपने बंगले की बड़ी छत पर आसानी से अपना खुद का ऑर्गेनिक फार्म शुरू कर सकते हैं. इसके बाद बिग बी ने अंकिता से कृषि से संबंधित वित्तीय ज़रूरतों के बारे में पूछा, खासकर उनके भविष्य के बारे में.इसका जवाब देते हुए अंकिता ने कहा कि 'आप छोटे लेवेल से शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन आगे बढ़ने के लिए आपको एक बड़े सेटअप की ज़रूरत होगी, जिसके लिए फंडिंग की जरूरत होती है. केबीसी एक शानदार मंच है, जो मेरे लिए इसे संभव बनाने में मदद कर सकता है.' बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति 16’ में एक बार फिर इंडिया चैलेंजर वीक की वापसी हुई. इस वीक एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें पहली जीत अंकिता की हुई थी.  

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या का मुंबई से लेकर दुबई तक में करोड़ों का घर, एक्सपेंसिव जूलरी, कार और महंगी साड़ियों का भी है कलेक्शन

latest-news Kaun Banega Crorepati 16 Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan KBC
Advertisment
Advertisment
Advertisment