Follow Kar Lo Yaar Review: सोशल मीडिया की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) पर अमेजन प्राइम वीडियो ने एक शो बना दिया है. ये किम कार्दशियन का शो Keeping up the Kardashians की तरह ही है. क्योंकि उर्फी भी इंडिया की किम कार्दशियन हैं. जी हां, ऐसा हम नहीं उर्फी ने खुद अपनी इस 9 एपिसोड वाली सीरीज में कहा है. इस शो में दिखाया गया है कि कैसे इस डिजिटल भरी दुनिया में बने रहने के लिए एक्ट्रेस लगातार मेहनत करती रहती हैं. इसमें आपको उर्फी के जीवन की अस्त-व्यस्त झलक देखने को मिलेगी.
कैसे इंटरनेट सेंसेशन बनीं उर्फी?
फॉलो कर लो यार उर्फी जावेद (Urfi Javed Follow Kar Lo Yaar) की कहानी पर है. कैसे एक लखनऊ की रहने वाली आम लड़की एक इंटरनेट सेंसेशन बनी. ये बिल्कुल उसी तरह का शो से जिससे आपको दूर रहने के लिए कहा जाता है. इसमें रियलिटी दिखाई गई है कि कैसे कलाकार कुछ भी करने से पहले मीडिया को खुद बुलाते हैं. उर्फी भी मीडिया से पहले पहुंचकर उनका इंतजार करती दिखीं. उर्फी उस तरह की इंसान नहीं है जो हर किसी की अच्छी किताबों में रहना चाहती है. भले ही लोग उनके बारे में कुछ भी सोचे, लेकिन वह बस वो करती है, जिससे उसे खुशी मिलती है, या जो भी वो चाहती है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: Neha Kakkar ने गलती से पति संग शेयर किया प्राइवेट वीडियो! तेजी से हो रहा वायरल
उर्फी ने दिखाई रियलिटी
इस सीरीज को पूरी तरह से ईमानदार कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि उर्फी इसमें खुलकर बोलती हैं कि वो जाह्नवी और नोरा जैसे बट्स करवाकर उनकी तरह डांस करना चाहती हैं. अपने बूब्स का साइज बढ़वाना चाहती हैं, जबकि सितारे इसे छिपाते हैं.इस सीरीज में उर्फी सेलेब की दुनिया का वो सच दिखाती है जो कभी नहीं दिखाया गया और ना ही कोई इस बारे में बात करता है. ये शो ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी बहुत से बातों का जवाब देता है. वहीं एक्टिंग की बात की जाए तो इस शो में कोई एक्टिंग नहीं है, सब असली है. कुल मिलाकर इस शो को एक बार जरूर देखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले 34 बच्चों की मां बनीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, अब सालों बाद कर रहीं धांसू कमबैक