Advertisment

Urfi Javed ने तृप्ति डिमरी को कर दिया ट्रोल, बोलीं- 'छी...डांस क्लास लो बहन'

तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में बोल्ड सीन देकर काफी स्टारडम हासिल कर लिया है. इस साल उनकी तीन फिल्में 'बैड न्यूज', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'भूल भुलैया 3' रिलीज हुई हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
urfi javed on tripti dimri
Advertisment

Urfi javed trolled Triptii Dimri: तृप्ति डिमरी बॉलीवुड की राइजिंग स्टार हैं. उन्होंने इस साल बैक टू बैक फिल्में दी हैं. हालांकि, एक्ट्रेस को बोल्ड सीन और अजीब डांस के लिए ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. पिछले साल 2023 में रणबीर कपूर के साथ एनिमल में काम करके तृप्ति को 'भाभी 2' का टैग मिल गया था. एक्ट्रेस ने विक्की कौशल के साथ 'बैड न्यूज' में काम किया. फिर इसी साल उन्होंने राजकुमार राव के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' फिल्म में काम किया था. इस फिल्म के एक गाने 'मेरे महबूब' (Mere Mehboob) में डांस के लिए तृप्ति को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. हाल में उर्फी जावेद ने भी तृप्ति का मजाक उड़ाया है. 

उर्फी ने कहा तृप्ति डांस क्लास जाओ बहन
उर्फी जावेद काफी बेबाक हैं और हमेशा मजेदार बयानबाजी के लिए फेमस रहती हैं. वो जो दिल में आता है बिंदास बोल देती हैं. इसी तरह एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने तृप्ति डिमरी को उनके बुरे डांस के लिए ट्रोल कर दिया.  कंटेंट क्रिएटर और फैशन आइकन उर्फी जावेद ने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में कहा कि तृप्ति को डांस क्लास जाने की जरूरत है.

जब उर्फी से पूछा गया कि किसे डांस क्लास लेने की जरूरत है, तो उर्फी ने जवाब दिया, "ओह सच में डांस के लिए मैं भी तृप्ति डिमरी को ही कहूंगी. हे भगवान वह इतनी अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन उसने वो जो किया ना वो जो गंदा सा.. ओह काफी बकवास था. तुम डांस क्लास लो बहन"

उर्फी ने आगे कहा, "तृप्ति ने उस गाने मेरे महबूब में जो स्टेप किया वो बकवास था. वह इतनी सुंदर लड़की है. इतनी शानदार एक्टर और डांसर बकवास है. "

यूजर्स ने उर्फी को दिए ऐसे जवाब
उर्फी के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने अपनी राय बताई. अधिकतर लोग उर्फी से सहमत दिखे तो कुछ ने कहा कि तृप्ति डांसर नहीं हैं ये बात उन्होंने खुद कही थी. तो उन्हें ट्रोल नहीं करना चाहिए. 

एक यूजर ने लिखा,  "वह सच में डांस नहीं कर सकती है, लेकिन मैं उसे पसंद करता हूं." कुछ लोगों ने उर्फी को ही ट्रोल किया और पूछा तृप्ति तो एक्ट्रेस हैं आप क्या करती हैं, सिर्फ अजीब कपड़े पहनकर सड़क पर आ जाती हैं.  उर्फिस का काम क्या है, कृपया बताएं."  एक यूजर ने लिखा, 'तृप्ति को डांस तो उर्फी को अच्छे कपड़े पहनना सीखना चाहिए. बात खत्म."

तृप्ति डिमरी Triptii Dimri तृप्ति डिमरी एनिमल Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trupti Dimri mere mehboob mere sanam urfi javed Triptii Dimri bold scene Triptii Dimri troll
Advertisment
Advertisment
Advertisment