इसमें कोई शक नहीं कि ओटीटी ने उन सितारों की किस्मत बना दी है जिन्हें सिनेमा के बड़े पर्दे पर किस्मत आजमाने का मौका नहीं मिला, ऐसे में दिग्गज निर्देशक डेविड धवन के बयान ने कई ऐसे कलाकारों को आहत किया है जिन्हें ओटीटी के जरिए पहचान मिली है. दरअसल, दिग्गज फ़िल्म निर्माता डेविड धवन, जिन्होंने पार्टनर, शोला और शबनम कई अन्य जैसी यादगार फ़िल्में दी हैं, ने हाल ही में ओटीटी अभिनेताओं और फ़िल्मों पर कटाक्ष किया है.
डायरेक्टर ने ओटीटी एक्टर को दी चुनौती
डायरेक्टर ने अभिनेताओं को चुनौती दी कि वे थिएटर में अपनी फिल्मों को रिलीज़ कर अपनी योग्यता दिखाएं. “मैं यह हर अभिनेता से कहता हूं. आप ओटीटी के साथ इतना सुरक्षित खेलना क्यों चाहते हैं जहां आपको यह भी नहीं पता कि कोई प्रोजेक्ट कितना सफल रहा है? थिएटर में आओ, अपनी औकात दिखाओ. डेविड ने ये बयान अरबाज खान के साथ बातचीत में कही है.
असली तारीफ और मान्यता सिनेमाघरों से मिलती
आगे उन्होंने कहा कि ये अभिनेता डरे हुए हैं. वे थिएटर की फ़िल्म नहीं करेंगे. वे मीडिया के खूनी खेल से डरते हैं. मुझे याद है कि हमारी फिल्मों के डायलॉग को सिनेमाघरों में कितनी तालियां और जयकारे मिलते थे. उन्होंने कहा. “असली तारीफ और मान्यता सिनेमाघरों से मिलती है. कोई भी ओटीटी कर सकता है. वहां एक सुरक्षा जाल है.
ओटीटी पर अपनी फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज की
दिलचस्प बात यह है कि डेविड धवन की पिछली निर्देशित कुली नंबर 1 जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान थे, प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी क्योंकि यह COVID-19 महामारी के कारण अटक गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, डेविड धवन की अगली फिल्म है जवानी तो इश्क होना है की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. फिल्म में वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और श्रीलीला हैं.
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने बंद किया कॉमेंट ऑप्शन, शेयर किए पेरिस ओलंपिक के वीडियो
ओटीटी यूजर्स ने डायरेक्टर को लगाई लताड़
ऐसे में अब डायरेक्टर के इस बयान से ओटीटी यूजर्स काफी खफा हैं, उन्होंने डायरेक्टर के बयान पर उनकी खूब आलोचना की है, एक ने लिखा- वो अपने ही बेटे की फिल्म ओटीटी पर रिलीज कर देते हैं, वहीं दूसरे ने कहा कि ओटीटी एक्टर्स किसी से कम टैलेंटेड नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- Angry Young Man का ट्रेलर रिलीज, कब देख पाएंगे सलीम-जावेद की ये शानदार डॉक्यूसिरीज़