सिटाडेल यूनिवर्स का हिस्सा सिटाडेल: हनी बनी लॉन्च हो गई है. इसी के साथ यह प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरिज बन गई है. इस सीरिज में वरुण धवन और समांथा हैं. वहीं यह सीरिज 200 देशों में स्ट्रीम हुई है और लगभग 150 देशों में टॉप 10 में नजर आई. जिनमें यूएस, यूके, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राज़ील और यूएई शामिल हैं, जिससे गैर-अंग्रेजी कंटेंट की बढ़ती पॉपुलैरिटी साफ दिखती है.
दुनिया भर में हासिल किए व्यूज
प्राइम वीडियो और अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज में इंटरनेशनल ओरिजिनल्स के वीपी हैं, ने कहा कि सिटाडेल: हनी बनी की सफलता यह दिखाती है कि हमारे नॉन-इंग्लिश ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो के बड़े दर्शक वर्ग के जरिए, इंटरनेशनल लेवल पर फैन्स को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. प्राइम वीडियो इंडिया में ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा कि सिटाडेल: हनी बनी की सफलता से पता चलता है कि भारतीय कंटेंट को दुनिया भर के लोग ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.
एक्शन से भरपूर है सीरिज
यह साबित करता है कि स्थानीय कहानियाँ हर जगह लोगों से जुड़ सकती हैं. इस सीरीज़ को भारत में काफ़ी ज्यादा पसंद किया गया है और हम इस बात से काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं कि यह एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर अपने लॉन्च वीकेंड के दौरान प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बन गई है. डीके और राज का सिटाडेल: हनी बनी, एक मजेदार, रोमांचक और अनोखा जासूसी शो है. राइटर सीता मेनन ने बेहतरीन स्क्रिप्ट लिखी हैं, वहीं लीड रोल में वरुण धवन और समांथा ने काफी ज्यादा जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है.
राज और डीके के लिए बेस्ट एक्सपीरियंस
राज और डीके ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर काम करना एक शानदार एक्सपीरियंस था. इसने हमें ग्लोबल एंटरटेनमेंट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ काम करने का मौका दिया. हमने जासूसों की एक बड़ी दुनिया बनाई जो आम कहानियों से अलग है. हमें हनी बनी में 90 के दशक के सिनेमा के छिपे हुए थ्रोबैक जोड़ने में मज़ा आया. हम भारत और दुनिया भर में मिले शानदार रिस्पॉन्स से उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- द्रौपदी के चीर हरण के दौरान हुआ कुछ ऐसा, लगा- कोई अदृश्य शक्ति...
ये भी पढ़ें- 49 साल की सकीना को हुआ 30 साल के बिजनेसमैन के साथ प्यार? दोनों की कोजी तस्वीरें हुई वायरल