Advertisment

विक्की कौशल को दूर से ही रिजेक्ट कर देते थे फिल्म मेकर, पिता शाम कौशल ने खोले कई राज

स्टंटमैन शाम कौशल ने अपने बेटे विक्की कौशल का इंडस्ट्री में स्ट्रगल साझा किया है. उन्होंने बताया कि बहुत से फिल्म मेकर विक्की का ऑडिशन लेने से मना कर देते थे. इसलिए उसे छोटे-मोटे रोल करने पड़े.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Vicky Kaushal father
Advertisment

Sham Kaushal On Vikcy Struggle: विक्की कौशल आज एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में घर-घर में मशहूर हो गए हैं. वह स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं. कम लोग ही पहले शाम कौशल को जानते थे. हालांकि, विक्की ने अपने पिता का नाम रोशन किया है.  करियर चमकाने से पहले विक्की को फिल्म इंडस्ट्री के उतार-चढ़ाव से रूबरू होना पड़ा है. शाम कौशल ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे का एक्टर बनने के लिए संघर्ष बताया है. उन्होंने कहा कि, भले वो बॉलीवुड का हिस्सा थे लेकिन किसी से भी अपने बेटे को काम देने के लिए नहीं कह सकते थे. उन्होंने कभी अपने बेटों के लिए किसी से काम नहीं मांगा बल्कि दोनों बेटों ने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाई है. 

मेरे बेटे का ऑडिशन तक नहीं लेते थे
फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में विक्की कौशल के पिता ने इंडस्ट्री में अपने बेटे के सफ़र के बारे में खुलकर बात की. एक्शन डायरेक्टर ने कहा कि "शुरू में, लोग विक्की का ऑडिशन लेने से मना कर देते थे, और कहते थे, 'विक्की का क्या ऑडिशन लेना है. वो उसे दूर से देखकर ही रिजेक्ट कर देते थे. ये मेरे बेटे और उसके टैलेंट की इनसल्ट थी. तब उन्होंने अपने बेटे से कहा कि इससे निराश न हो और इसे अपनी ताकत बना लो."

रिजेक्ट होने को ताकत बनाओ और छोटे-मोटे रोल करो
शाम ने विक्की से कहा कि जब तक वह अपमान का अनुभव नहीं करता, तब तक वह सही मायने में आगे नहीं बढ़ पाएगा. मैंने उससे कहा, "उस अपमान को अपनी ताकत बनाओ. उन्होंने विक्की को समझाया कि वह छोटे-बड़े रोल के चक्कर में न फंसकर सिर्फ काम करें. विक्की कौशल अपनी पहली फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' में छोटा सा रोल करने से पहले हिचकिचा रहे थे. तब पिता ने उन्हें कहा छोटे रोल करने के लिए सपोर्ट किया."

बॉलीवुड में कोई मेरे बेटों पर करोड़ों लगाकर फिल्म नहीं बनाएगा
शाम कौशल ने बताया कि जब उनके दोनों बेटे विक्की और सनी कौशल ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई थी तो उन्हें ज्यादा हैरानी नहीं हुई. क्योंकि मैं खुद इसी इंडस्ट्री में काम करके अपनी रोज़ी-रोटी कमाा हूं. इसलिए मैं अपने बच्चों को मना नहीं कर पाया. लेकिन मुझे पता था कि लोग मेरे नाम की वजह से मेरे बेटों को सम्मान में उन्हें चाय पिला सकते हैं, लेकिन कोई भी उनके साथ फ़िल्म में करोड़ों का निवेश नहीं करेगा. कोई उनपर पैसा लगाकर फिल्म क्यों बनाएगा. मैं ये सोचता था. 

हम जानते हैं शाम कौशल के दोनों बेटे विक्की और सनी कौशल बॉलीवुड में शानदार काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान तो बनाई है साथ ही एक स्टंटमैन पिता को भी इंडस्ट्री में सम्मान दिलवाया है.

Vicky Kaushal विक्की कौशल actor vicky kaushal Sham Kaushal Actor Vicky Kaushalal
Advertisment
Advertisment
Advertisment