Advertisment

विद्या बालन ने की तृप्ति डिमरी की घनघोर बेइज्जती, इवेंट में दिखी दोनों के बीच दरार

Vidya Balan Ignored Tripti Dimri: विद्या बालन और तृप्ति डिमरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विद्या ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tripti (2)

Vidya Balan Ignored Tripti Dimri

Advertisment

Vidya Balan Ignored Tripti Dimri: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiya 3) के प्रमोशन में लगी हुई हैं. इसमें वो बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और विद्या बालन (Vidya Balan) जैसे स्टार्स के साथ नजर आने वाली हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ उनकी को-स्टार विद्या बालन भी नजर आ रही हैं. लेकिन इस दौरान विद्या ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. आइए जानते हैं तृप्ति और विद्या के वीडियो में ऐसा क्या-क्या हुआ.

विद्या बालन ने तृप्ति डिमरी इग्नोर

दरअसल, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन एक इवेंट में अपनी अपकमिंग फिल्म  भुलैया 3 के प्रमोशनल  के लिए पहुंची थी. इस दौरन विद्या बालन ने तृप्ति को इग्नोर कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो  (Vidya Balan-Tripti Dimri Viral Video)  आप देख सकते हैं कि पहले तृप्ति डिमरी निर्माता भूषण कुमार के साथ खड़ी है.  फिर विद्या जब पहुंचती हैं तो वह तृप्ति की तरफ आगे बढ़ती हैं और अपना हाथ बढ़ाती है, लेकिन वो अचानक उन्हें इग्नोर करते हुए  भूषण कुमार से हाथ मिला लेती हैं. फिर विद्या वहां मौजूद बाकि लोगों से भी मिलती हैं, लेकिन न तृप्ति की तरफ देखती तक नहीं हैं. इस दौरान साफ-साफ देखा जा सकता है कि तृप्ति को विद्या का ये व्यवहार पसंद नहीं आया और मुंह अजीब हो जाता है. ये वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है और लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

लोग कर रहे जमकर कमेंट

 ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, ज्यादातर लोग तृप्ति का सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'कोई नहीं कल तृप्ति का दिन होगा', दूसरे ने लिखा- 'तृप्ति के लिए बुरा लग रहा है.', तीसरे यूजर ने कहा कि 'नए कलाकारों के इसका सामना करना पड़ता है.' वहीं एक ने तो एक्ट्रेस का सोपर्ट करते हुए ये तक कह दिया कि 'तृप्ति बदला लेगी.' बता दें, विद्या बालन इसस पहले 'दो और दो प्यार' में देखा गया था, वहीं तृप्ति को इससे पहले विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था.‘भूल भुलैया 3’ की बात करें तो ये फिल्म सिनेमाघरों में दिवाली के दिन रिलीज की जाएगी.

tripti (1)

ये भी पढ़ें- 'शादियां लंबी नहीं टिकतीं', ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी को लेकर निम्रत कौर ने की ऐसी टिप्पणी, मच गया बवाल!

Viral Video Kartik Aaryan Tripti Dimri vidya balan Madhuri Dixit actress vidya balan bhool bhulaiya 3
Advertisment
Advertisment