धीरज सरना की "द साबरमती रिपोर्ट" 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी. फिल्म में 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना को दर्शाया है. विक्रांत मैसी की इस फिल्म ने शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की थी. शुरुआती दिने में ही फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के टोटल बॉक्स ऑफिल कलेक्शन की बात करें तो वो 28.80 करोड़ है.
फिल्म में दिखें ये सितारें
फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा, तुषार फुल्के, अल अर्जुन, अंजलि नादिग, संदीप कुमार और संदीप वेद हैं. धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया था. हाल ही में फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में देखी है.
यहां दिखेगी फिल्म
फिल्म में मैसी एक पत्रकार के रोल में नजर आ रहे है. जो कि लोगों के सामने गोधरा कांड की सच्चाई सामने लेकर आते है. फिल्म जल्दी ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब जी 5 पर रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की तारीख अभी सामने नहीं आई है. लेकिन मेकर्स थिएटर्स में फिल्म रिलीज करने के लगभग डेढ़ से दो महीने बाद ही मूवी को ओटीटी पर स्ट्रीम करते हैं. फिल्म दिसंबर के आखिर में या फिर जनवरी की शुरुआत में ओटीटी पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- भजन मंडली में इस डांसर ने स्टेज पर लेटकर किया ऐसा डांस, तोड़ दी अश्लीलता की सारी हदें
पीएम मोदी ने की फिल्म की तारीफ
इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी ने की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बिल्कुल सही कहा. अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है और वो भी इस तरह कि आम लोग भी इसे देख सकें. एक फर्जी स्टोरी सिर्फ केवल सीमित टाइम के लिए ही चल सकती है. आखिरकार, फैक्टस हमेशा सामने आते ही हैं. फिल्म को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात समेत कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.
ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा ने आज की जनरेशन को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- 'आजकल के बच्चे ज्यादा ही...'