Vikrant Massey Meets CM Yogi: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' दर्शकों को पसंद आ रही हैं. इस फिल्म में एक्टर ने एक इंडिपेंडेंट पत्रकार का रोल निभाया है. फिल्म के सिनेमाघरों में उतरने के बाद विक्रांत को भाजपा नेताओं से खुलकर सपोर्ट मिल रहा है. पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की थी. अब खुद विक्रांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ चले गए हैं. सोशल मीडिया पर विक्रांत और सीएम योगी की एक तस्वीर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- लड़की ने दिलजीत को पकड़कर चूमा फिर पहना दी अंगूठी, शादीशुदा सिंगर का ऐसा था रिएक्शन
सीएम से मिलने पहुंचे विक्रांत मैसी
मुख्यमंत्री के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर ये तस्वीर शेयर की गई. फोटो में आप विक्रांत मैसी को मुस्कुराते हुए देख सकते हैं. एक्टर की टी-शर्ट पर 'साबरमती रिपोर्ट' लिखा हुआ है. वह फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. कैप्शन में लिखा था, "फिल्म अभिनेता श्री @vikrantmassey ने आज लखनऊ में सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की."
पीएम मोदी और अमित शाह ने फिल्म को सराहा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द साबरमती फिल्म की सराहना की थी. उन्होंने घटना के पीछे की "सच्चाई को उजागर करने" के लिए कहा था कि ये फिल्म सच्चाई की पड़ताल करती है. इसके तुरंत बाद, अमित शाह ने भी एक्स पर बनी फिल्म की प्रशंसा की और लिखा, "साबरमती रिपोर्ट ने अद्वितीय साहस के साथ पारिस्थितिकी तंत्र को चुनौती दी और इस भयावह घटना के पीछे की सच्चाई को दिन के उजाले में उजागर किया.
इस फिल्म को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टैक्स फ्री घोषित किया है. धीरज सरना द्वारा निर्देशित फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम रोल में हैं. यह फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड से जुड़ी घटनाओं को फिर से दिखाती है, जिसमें 59 यात्री अयोध्या से लौट रहे कई हिंदू तीर्थयात्री मारे गए थे. इसके बाद गुजरात में दंगे छिड़ गए थे.