/newsnation/media/media_files/2025/06/05/V5Dn7LomwwGTPKK9YhJP.jpg)
Aankhon Ki Gustaakhiyan Teaser
Aankhon Ki Gustaakhiyan Teaser: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों स्टार किड्स की डेब्यू फिल्म देखने को मिल रही है. इब्राहिम अली खान के बाद हाल ही में अनन्या पांडे के कजिन अहान की फिल्म 'सैयारा' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. वहीं, अब अनिल कपूर की भतीजी और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की डेब्यू फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक्ट्रेस विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) संग रोमांस करती नजर आएंगी. ये एक रोमांटिक स्टोरी है, लेकिन टीजर देखने के बाद आपके मन में कई सवाल उठने लगेंगे.
कैसा है फिल्म का टीजर
आंखों की गुस्ताखियां के टीजर की शुरुआत विक्रांत और शनाया से होती है. जिसमें शनाया नअपनी आंखों पर पट्टी बांधे नजर आती है तो वहीं, विक्रांत की आंखों पर काला चश्मा लगा होता है. पूरे टीजर पर ज्यादातर शनाया की आंखों में पट्टी ही दिखाई देती है और विक्रात चश्में में दिखते हैं. टीजर में दोनों के बीच इंटेंस रोमांस दिखाया गया और दोनों लिपलॉक करते हुए भी नजर आए हैं. वहीं दोनों साथ में मस्ती करते और पहाड़ों की हवाओं को महसूस करते और डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
लोगों के मन में उठे ये सवाल
अब आंखों की गुस्ताखियां के टीजर (Aankhon Ki Gustaakhiyan Teaser) को देख लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं. पहला ये कि फिल्म की कहानी क्या है? दूसरा ये कि दोनों में से अंधा है कौन? वहीं तीसरा सवाल ये कि क्या इनमें से कोई अंधा होने का नाटक कर रहा है.' वहीं, ये कि क्या प्यार में धोखा भी दिखाया जाएगा. टीजर देखकर ये तो साफ हो गया है कि ये ब्लाइंड लव स्टोरी पर बेस्ड है. बता दें, इस फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है, जो 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- TRP लिस्ट में इस हफ्ते अनुपमा ने लगाई छलांग, लेकिन नहीं बना नंबर 1, टॉप पर कायम है ये शो