The Sabarmati Report Trailer: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म में उनके साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 2002 की गोधरा ट्रेन आगजनी की घटना पर केंद्रित सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना (Rashi Khanna) और रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में साबरमती एक्सप्रेस में हुई दुखद घटना के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में विक्रांत एक कैमरा मैन का किरदार निभा रहे हैं जो रिपोर्टर के साथ मिलकर गोधरा ट्रेन आगजनी की घटना को कवर करते हैं. फिल्म में पहले वो रिद्धि डोगरा के साथ नजर आते हैं, लेकिन वो लोगों तक सच्चाई नहीं पहुंचाती है. इसके बाद उनकी लाइफ में राशि खन्ना आती है, जो किए एक न्यूज एंकर का किरदार निभा रही है. फिर विक्रात इनके साथ मिलकर लोगों तक इस घटना की सच्चाई पहुंचाने की कोशिश करते हैं. फिल्म का ट्रेलर बेहद ही शानदार है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
क्या है फिल्म की कहानी?
'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है. ये फिल्म साबरमती एक्सप्रेस में हुई आग की घटना की कहानी को बताती है. साल 2002 में, 27 फरवरी की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई और अयोध्या से वापस आ रहे 59 तीर्थयात्रियों और कार सेवकों की मौत हो गई थी. ये हादसा गोधरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ था. इस फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है. वहीं शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शारदा सिन्हा का आखिरी Video हो रहा वायरल, अस्पताल में रियाज करती आईं नजर, हालत देख हो जाएंगी आंखें नम