Bollywood Stars Congratulate Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Peris Olympic 2024) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. चैंपियन ने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ को हराकर ये इतिहास रचा है. फोगाट अब पहली भारतीय महिला बन गई हैं, जिन्होंने चल रहे ओलंपिक में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री की है. इससे उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. विनेश की इस जीत को बॉलीवुड स्टार्स ने भी सेलिब्रेट किया है. बहुत से सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पहलवान को बधाई देते हुए फाइनल में जीतकर आने का हौसला दिया है.
राजकुमार राव ने विनेश फोगाट की फोटो पोस्ट कर विनेश फोगाट की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट किया, "और हम फाइनल में हैं. आपको लाइव खेलते हुए देखना बहुत खुशी की बात थी. आप हमारे देश का गौरव हैं @vineshphogat फाइनल के लिए शुभकामनाएं हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं."
तापसी पन्नू ने इंस्टा स्टोरी पर विनेश फोगाट की बड़ी जीत ने एक बाद एक कई पोस्ट शेयर किए और लिखा, "इस महिला को आने वाले दशकों में कई मायनों में बेंचमार्क के तौर पर याद किया जाएगा! क्या महिला है! उसका साल कितना पागलपन भरा रहा और उसने कितनी हिम्मत दिखाई. मैं आपकी लाइफ-टाइम फैन हूं."
हरियाणा से आने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा ने फोगाट की तस्वीर के साथ फिंगर्स क्रॉस्ड इमोजी साझा की और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
🤞 #VineshPhogat
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 6, 2024
👏👏👏 @Phogat_Vinesh pic.twitter.com/yeGoDjBXaU
रितेश देशमुख ने विनेश फोगाट के लिए सेमीफाइनल में उनकी शानदार एंट्री का जश्न मनाया और ट्वीट किया.
That’s what a champion looks like after beating the World No 1 & Defending Olympic Gold Medal holder #VineshPhogat pic.twitter.com/6jR65n8tF1
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 6, 2024
कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने कुश्ती टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को टेलीविजन पर देखा और कपल ने विनेश फोगाट के कुश्ती मैच जीतने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दीं.
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर मैच जीतने के बाद फोगट के रोने के पल को पोस्ट में लिखा, "भारतीय पहलवान विनेश फोगट अजेय वर्ल्ड की नंबर 1 चैंपियन से जीतने के बाद रोना बंद नहीं कर सकीं."
एक्ट्रेस पत्रलेखा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे "देश के लिए पल" बताया. पोस्ट में लिखा है, "क्या खेल था... चैंपियन. विनेश फोगट ने रजत पदक जीता. देश के लिए क्या पल #फीनिक्स."