Advertisment

Anushka Sharma से बात करते-करते रोने लगे विराट कोहली, जानिए आखिर क्यों क्रिकेटर हुए भावुक

Virat Kohli Crying With Anushka: हाल ही में विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बिताए यादगार पलों को याद किया और ये भी बताया कि वो भावुक हो गए थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Anushka Virat (1)

Virat Kohli Crying With Anushka

Advertisment

Virat Kohli Crying With Anushka: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को पावर कपल कहा जाता है, दोनों की जोड़ी हर किसी को पसंद आती है. ये कपल जब भी कोई फोटो या वीडियो साथ शेयर करते हैं वो मिनटों में वायरल हो जाती है. हर कोई अपनी जिंदगी में विराट और अनुष्का जैसा पार्टनर चाहता है. अनुष्का हमेशा ही विराट को सपोर्ट करने के लिए मैच देखने पहुंचती हैं, वहीं विराट को कई बार मैच के दौरान अनुष्का को कॉल करते हुए भी देखा गया है. अब हाल ही में विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ बिताए यादगार पलों को याद किया और भावुक पल के बारे में भी बताया.

दो सेकंड की खुशी के लिए रोए विराट

हाल ही में जतिन सप्रू को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपने उन पलों को याद किया जब उन्होंने लंबे समय के बाद  2022 एशिया कप में सतक लगाया था. विराट ने कहा- 'सच कहूं तो 100 रन बनाने से पहले की गेंद पर मुझे लगा ओह, मैं 94 पर हूं मैं शायद यह कर सकता हूं और अगली गेंद छक्के के लिए चली गई. जैसे ही मैंने 100 रन बनाए, मैं बहुत हंसा। मैंने खुद से सोचा, मैं इस पल के लिए दो साल से रो रहा था? सिर्फ इस दो सेकंड की खुशी के लिए.' वहीं जब विराट से पूछा गया कि क्या उनके लिए ये भावुक पल था, तो उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अनुष्का से बात की तो वो उस वक्त भावुक हो गए थे और रोने लगे थे.

बेटी वामिका के लिए क्या बोले विराट

विराट कोहली ने इस दौरान ये भी कहा कि वो अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण सबक अपनी बेटी वामिका को देना चाहते हैं. वहीं अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार पर्दे पर फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘कला’ के एक गाने में नजर आईं थी. वहीं अब अनुष्का क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ से वापसी करने वाली है. ये फिल्म लंबे समय से रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन किसी वजह से इसे अब तक रिलीज नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan को नहीं आती होस्टिंग? चीटिंग करते हुए एक्टर का Video वायरल

Virat Kohli Anushka sharma virat kohli news virat kohli news in hindi actress anushka sharma
Advertisment
Advertisment