/newsnation/media/media_files/2025/06/04/LEPWjMCZC2S7zaFqxuFY.jpg)
IPL 2025 Winner Virat Kohli
IPL 2025 Winner Virat Kohli: इस समय हर तरफ आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है. जी हां, RCB की जीत के बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं अब आईपीएल जितने के बाद 4 जून को विराट कोहली आईपीएल की ट्रॉफी लेकर बेंगलुरु पहुंच गए हैं. वहां पहुंचते ही लाखों की भीड़ ने विराट कोहली का ग्रैंड वेलकम किया, जिसकी झलक खुद अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
अनुष्का शर्मा ने शेयर किए वीडियो
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए हैं. इनमें से एक वीडियो में विराट कोहली और आरसीबी के फैंस का हूजूम देखने को मिल रहा है, जिसे पुलिस कंट्रोल करने की कोशिश करती दिख रही है. इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने वीडियो के साथ कैप्शन भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'हमारे बेंगलुरु का अभी का सीन.'
खिलाडियों की झलक के लिए बेताब दिखे फैंस
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली आईपीएल की ट्रॉफी को अपने हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं. वहीं अनुष्का शर्मा ने एक और स्टोरी शेयर की है जिसमें फैंस जोश के साथ अपनी फेवरेट टीम का वेलकम करते दिख रहे हैं. कोई आरसीबी की तरह जर्सी पहने नजर आ रहा है तो वहीं बहुत से लोग कैमरे में इस यादगार पल को कैद करते दिख रहे हैं. वहीं लोग RCB के नारे भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
साथ ही वीडियो में फैंस के चेहरे पर अपने फेवरेट खिलाड़ी की एक झलक पाने की बेताबी साफ दिखाई दे रही है. वहीं बता दें कि अनुष्का शर्मा ने दूसरे वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'इन खुशी वाले चेहरों ने बहुत सब्र और प्यार के साथ इसका इंतजार कर रहे थे.'
ये भी पढ़ें: Metro in Dino Trailer: चार लव स्टोरी, सभी को कमिटमेंट का डर, मेट्रो इन दिनों का ट्रेलर में दिखे कई इमोशन्स