विराट कोहली की RCB जीती, तो इस सिंगर को झेलना पड़ा करोड़ों का नुकसान

Singer loses crore In IPL 2025: RCB की जीत से जहां हर झूम रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एक सिंगर को इस जीत ने बड़ा झटका दिया है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं ये सिंगर?

Singer loses crore In IPL 2025: RCB की जीत से जहां हर झूम रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एक सिंगर को इस जीत ने बड़ा झटका दिया है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं ये सिंगर?

author-image
Uma Sharma
New Update
Virat Kohli RCB won in ipl 2025 singer karan aujla had to suffer losses worth crores in bet

Singer loses crore In IPL 2025: कई सालों के इंतजार के बाद विराट कोहली का सपना पूरा हो गया है. जी हां, 18 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट ने IPL ट्रॉफी उठाई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर विराट के कई वीडियो फोटो वायरल हो रहे हैं. इतना ही नहीं, जीत के बाद विराट अपने आंसू भी नहीं रोक पाए. लेकिन जहां एक तरफ विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं था, तो वहीं दूसरी तरफ प्रीती जिंटा काफी उदास नजर आईं. वहीं RCB की जीत ने एक सिंगर को भी बड़ा झटका दिया है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं ये सिंगर? 

इस सिंगर को हुआ इतने करोड़ का नुकसान 

Advertisment

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सिंगर करण औजला की. उन्होंने प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स पर सट्टा लगाया था. बीती रात अहमदाबाद में यह फाइनल मुकाबला खेला गया. जहां आरसीबी जीत गई और इस जीत ने सिंगर को 3 करोड़ का नुकसान कराया. बता दें कि आरसीबी ने 6 रन से जीत हासिल की है.

3 करोड़ हारे करण औजला सिंगर

बीते दिन आरसीबी और पंजाब किंग्स के फाइनल मुकाबले पर हर किसी की नजर थी. रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनल पर लाखों डॉलर का दांव लगाया गया था. जिसमें विनर टीम, बेस्ट प्लेयर, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पर पैसे दांव पर लगे थे. पंजाब किंग्स के हारने के चलते करण औजला ने दांव पर लगाए 3 करोड़ रुपये गंवा दिए. अगर टीम जीत जाती, तो उनके पास लगभग 6 करोड़ रुपये कमाने का मौका था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

RCB की जीत से करोड़ों जीते रैपर Drake

दरअसल, हॉलीवुड के पॉपुलर रैपर ड्रेक (Drake) ने भी आरसीबी पर बड़ा सट्टा लगाया था. इस बात की जानकारी खुद एक पोस्ट शेयर कर दी थी. किंग कोहली की टीम पर 750,000 डॉलर यानी 6 करोड़ 43 लाख रुपये का सट्टा लगाया था. हालांकि, वो जीत गए हैं. आरसीबी की जीत के साथ ही उन्हें 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Virat-Anushka networth: आईपीएल जीतते ही विराट और अनुष्का के घर हुई पैसों की बारिश, दोनों की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi RCB Wins IPL 2025 punjab-kings Karan Aujla loses crore In IPL 2025 royal-challengers-bangalore Karan Aujla anushka sharma virat kohli Virat Kohli
Advertisment