Advertisment

'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब 'The Delhi Files' लेकर आ रहे विवेक अग्निहोत्री, रिलीज डेट से उठा पर्दा

The Delhi Files: फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म र 'द दिल्ली फाइल्स': द बंगाल चैप्टर की रिलीज डेट सामने आ गई है. इस फिल्म के लिए विवेक ने बेहद गहराई से रिसर्च की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Delhii

The Delhi Files: The Bengal Chapter

Advertisment

The Delhi Files: फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) हमेशा अपनी दमदार फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. द ताशकंद फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स और द वैक्सीन वॉर जैसी फिल्में बनाने के बाद अब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर अपनी अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ के चलते चर्चा में हैं. यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है और अब फिल्म मेकर ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. विवेक ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनकी फिल्म दो भागों में आएगी. बता दें, विवेक ने इस फिल्म को बनाने के लिए बेहद गहराई से रिसर्च की है. उन्होंने दिल्ली से लेकर केरल, कोलकाता तक यात्रा की और डानकारी इक्ट्ठा की है. 

कब रिलीज होगी ‘द दिल्ली फाइल्स’? 

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' (The Delhi Files: The Bengal Chapter)  का एक  पोस्टर शेयर किया है. इसी के सात उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाअंस की है. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'अपने कैलेंडर पर मार्क करें: 15 अगस्त, 2025 कई सालों के रिसर्च के बाद, #TheDelhiFiles की कहानी एक पार्ट के लिए बहुत शक्तिशाली है. हम आपके लिए द बंगाल चैप्टर लाने के लिए उत्साहित हैं - दो पार्ट में से पहला, जो हमारे इतिहास के एक अहम चैप्टर से पर्दा उठाता है.' इससे ये साफ हो गया कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म दो भाग में आएगी जिसकी पहला पार्ट 'द दिल्ली फाइल्स': द बंगाल चैप्टर  अगले साल 15 अगल्त को रिलीज किया जाएगा.

खुलेगी 'बंगाल नरसंहार' की पोल?

कुछ महीनों पहले जब विवेक अग्निहोत्री फिल्म के चलते बांगल में रिचर्स कर रहे थे, तो उन्होंने एख लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने कहा था- 'बंगाल की असली कहानी, बंगालियों की ज़ुबानी. पिछले 6 महीनों से मैं अलग-अलग शहरों और गांव में जा रहा हूं, लोगों से बातें कर रहा हूं, लोकल कल्चर और इतिहास का अध्ययन कर रहा हूं और हमारी अगली बहुत महत्वपूर्ण फिल्म के लिए बंगाल के हिंसा भरे इतिहास की जड़ को समझने की कोशिश कर रहा हूं.’ उन्होंने आगे लिखा था- 'बंगाल इकलौता ऐसा राज्य है जिसका दो बार विभाजन हुआ है. बंगाल इकलौता ऐसा राज्य है जहां स्वतंत्रता से पहले और बाद में लगातार नरसंहार हुए हैं. स्वतंत्र भारत में संघर्ष दो मुख्य राष्ट्रीय विचारधाराओं – हिंदू धर्म और इस्लाम के बीच था.'

ये भी पढ़ें- दीपिका चिखलिया के बाद माता सीता के किरदार में नजर आएंगी ये ब्यूटी क्यून, जानिए कौन हैं Rhea?

Vivek Agnihotri Filmmaker Vivek Agnihotri विवेक अग्निहोत्री vivek agnihotri films The Kashmir Files Vivek Agnihotri Instagram The Delhi Files The Delhi Files : The Bengal Chapter द दिल्ली फाइल्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment