War 2 Movie Review: ऋतिक रोशन और Jr NTR की जोड़ी ने मचाया सिनेमाघरों में धमाल, पढ़ें फिल्म का पूरा रिव्यू

War 2 Movie Review: ऋतिक रोशन और Jr NTR की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. तो ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ बातें.

War 2 Movie Review: ऋतिक रोशन और Jr NTR की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. तो ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ बातें.

author-image
Sonali Sinha
New Update
War 2 Movie Review Hrithik Roshan and Jr NTR rocked theatres read full review

War 2 Movie Review

War 2 Movie Review: जब ऋतिक रोशन की आंखों में गुस्सा हो, Jr NTR के स्टाइल में जबरदस्त स्वाग हो और YRF के पास हो 400 करोड़ का बजट, तो नतीजा साफ है... सिनेमाघरों में तबाही! जी हां, War 2 Independence Day से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई है और फैंस में इसका क्रेज कमाल का है. लेकिन क्या ये फिल्म देखने लायक है या छोड़ देने लायक? आइए जानते हैं.

कहानी

Advertisment

फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां War (पहला पार्ट) खत्म हुई थी. कबीर (ऋतिक रोशन) अब RAW एजेंट नहीं रहे, बल्कि एक खतरनाक कॉन्ट्रैक्ट किलर बन चुके हैं. लेकिन ये असल में उनका एक अंडरकवर मिशन है- दुनिया के सबसे खतरनाक टेरर ग्रुप ‘काली’ में घुसपैठ करने के लिए.

मिशन के दौरान कबीर को अपने बॉस कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) की हत्या करनी पड़ती है. इसके बाद कहानी में एंट्री होती है काव्या (कियारा आडवाणी) की, जो कर्नल लूथरा की बेटी और कबीर की एक्स-गर्लफ्रेंड है. वो RAW जॉइन करके अपने पिता का बदला लेना चाहती है.

RAW की कमान इस बार विक्रम कौल (अनिल कपूर) के हाथ में है, और कबीर को पकड़ने का जिम्मा दिया गया है विक्रम यानी Jr NTR को. विक्रम और कबीर पुराने जान-पहचान वाले हैं, लेकिन इस मिशन में दोनों आमने-सामने हैं. जैसे-जैसे मिशन आगे बढ़ता है, एक ऐसा सच सामने आता है जो कबीर की ज़िंदगी बदल देता है.

परफॉर्मेंस

ऋतिक रोशन – स्टाइल और स्वैग में लाजवाब हैं.
Jr NTR – दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस, जब भी स्क्रीन पर आते हैं, थिएटर तालियों से गूंज उठता है. उनकी इंटेंसिटी और एक्शन सीन्स जबरदस्त हैं, कई जगह ऋतिक पर भारी पड़ते हैं.
कियारा आडवाणी – अच्छा स्क्रीन स्पेस और शानदार परफॉर्मेंस.
अनिल कपूर – रोल में पूरी ऑथॉरिटी.
आशुतोष राणा – अपने किरदार में बेहतरीन हैं.

डायरेक्शन और एक्शन

फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. पहले पार्ट को सिद्धार्थ आनंद ने बनाया था, लेकिन अयान ने इसे और भी ग्रैंड, स्टाइलिश और विज़ुअली शानदार बना दिया है.

एक्शन सीन्स इंटरनेशनल लेवल के हैं- कार चेज़, हाई-ऑक्टेन फाइट्स और दमदार बैकग्राउंड स्कोर, सब कुछ पैसा वसूल है.

फाइनल वर्डिक्ट

अगर आप एक्शन, थ्रिल और स्टाइल के फैन हैं, तो War 2 मिस मत कीजिए. ये सिर्फ फिल्म नहीं, एक सिनेमैटिक ब्लास्ट है.

मूवी : वॉर 2
एक्टर्स : ऋतिक रोशन, Jr NTR, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, अनिल कपूर
डायरेक्टर : अयान मुखर्जी
स्टार्स : 4/5

क्रेडिट- सोनाली 

ये भी पढ़ें: कृति सेनन ने दुनिया की टॉप 10 खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में बनाई जगह, कई हसीनाओं को दी मात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi kiara war 2 Jr NTR war 2 Hrithik Roshan war 2 war 2 box office collection WAR 2 war 2 review
Advertisment