कई वेब सीरिज ऐसी होती है. जिसे लोग एक बार में ही देख डालते है, तो वहीं कुछ ऐसी होती है. जिनका एक ही सीजन देखने के बाद मन उठ जाता है और फिर देखने का मन ही नहीं करता है. वहीं कुछ के सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे होते है. ऐसी ही वेब सीरिज है ये काली -काली आंखे 2. जिसका पहला सीजन 2022 में रिलीज हो गया था. वहीं अब इसका दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है.
सीरीज का हर एपिसोड लगभग 40 मिनट
इस सीरीज में 6 एपिसोड है. हर एपिसोड लगभग 40 मिनट का है और अगर इसे देखना शुरू करेंगे तो पूरी देखकर ही हटेंगे. इसे भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस सीरीज को देखा और प्यार दिया जा रहा है.
पहला सीजन 2022 में हुआ रिलीज
सीरीज को सिद्धार्थ सेन गुप्ता बनाया है. सिद्धार्थ सेन गुप्ता इससे पहले 'बालिका बधु' जैसे सुपरहिट सीरियल भी दे चुके हैं. अब उनकी सीरीज 'ये काली काली आंखें' नेटफ्लिक्स पर ग्लोबली ट्रेंड कर रही है. सिद्धार्थ सेन गुप्ता की सीरीज 'ये काली काली आंखें' का पहला सीजन 2022 में रिलीज हुआ था. हालांकि पहला सीजन लोगों तक नहीं पहुंच पाया.
ये हैं पांच वजह
इस सीरीज में कई ट्विस्ट और टर्न है. जो कि आपको देखने के लिए मजबूर कर देंगे.
सीरीज तेजी से चलती है और आप भी इसके साथ तेजी से चलते हैं.
पहले सीजन में तो कहानी सिर्फ एक सनकी लड़की की थी जो एक लड़के को पाने के लिए हद से गुजर जाती है. लेकिन यहां चीजें और आगे बढ़ती हैं.
ताहिर राज भसीन ने फिल्म में कमाल की एक्टिंग की हैं. इन्होंने अपनी बीवी के कत्ल की प्लानिंग से लेकर गैंगस्टर ससुर से सच छिपाने और अपनी असली मोहब्बत से इश्क जाहिर करने तक, उनके कई शेड्स दिखते हैं.
सीरीज को एक दम थ्रिल से भरा हुआ बनाया है. सीन्स को लंबा नहीं खींचा गया, दर्शक को सांस लेने की फुर्सत नहीं दी गई और यही इस सीरीज की खासियत है.
ये भी पढ़ें- एक्स पति नागा चैतन्य की शादी के बीच सामंथा के साथ हुआ बड़ा हादसा, घर में पसरा मातम
ये भी पढे़ं- 'पुष्पा 2' में सेंसर बोर्ड ने किए ये तीन बदलाव, गाली और हिंसा सीन्स पर लगाई पाबंदी