पिछले कुछ सालों से लोगों के बीच वेबसीरिज OTT का चलन बहुत ज्यादा हो गया है. खासकर ये लॉकडाउन में बहुत ज्यादा बढ़ा है. हर महीने, अलग-अलग ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों पर दर्जनों वेबसीरिज देखने को मिलती है. इसी तरह आगामी महीने अगस्त में भी आपको कई तरह की वेबसीरिज देखने को मिलेगी. जिससे आपका भरपूर मनोरंजन होगा. आइए इन सब सीरिज के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं. कब और कहां ये वेबसीरिज रिलीज होगी, ये सब जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी होगी
चूना
सबसे पहले बात करते हैं चूना वेबसीरिज की ये 3 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी. कॉमेडी से भरपूर इस सीरिज में क्राइम और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. इसके कुल 8 एपिसोड्स हैं.
'द लॉस्ट फ्लावर्स ऑफ एलिस हार्ट'
दूसरी वेबसीरिज है, द लॉस्ट फ्लावर्स ऑफ एलिस हार्ट, ये 4 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसके कुल 7 एपिसोड्स हैं और ये ड्रामा से भरपूर है.
पेनकिलर
पेनकिलर 10 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, इसमें कुल 8 एपिसोड्स हैं. इसको पीटर बर्ग और डैन स्केन ने निर्देश किया है.
मेड इन हेवन
10 अगस्त को एक और वेबसीरिज है, जो रिलीज होगी ये है मेड इन हेवन. मेड इन हेवन का सीजन 2 10 अगस्त को अमेजन पर रिलीज होगा. इस बार इसमें कई नए किरदार हैं, जिनमें शोभिता, अर्जुन माथुर का नाम शामिल है.
हार्ट ऑफ स्टोन
आलिया भट्ट स्टारर हार्ट ऑफ स्टोन 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस सीरिज के साथ आलिया भट्ट का पहला हॉलीवुड डेब्यू है.
आदिपुरुष और सत्यप्रेम की कथा
कृति और प्रभास स्टारर आदिपुरुष अगर दर्शक सिनेमाघर में नहीं देख पाए हैं तो वो इस सीरिज को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. साथ ही सत्यप्रेम की कथा के फैंस के लिए भी खुशखबरी है, वो इस फिल्म को भी ओटीटी पर देख सकते हैं, ये जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक फिल्म की ओटीटी रिलीज की कोई डेट सामने नहीं आई है
Source : News Nation Bureau