अभिषेक बच्चन के इस को-स्टार की आई कोरोना रिपोर्ट
अमित साध (Amit Sadh) ने अपने 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' के सह-कलाकार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद खुद का टेस्ट कराने का फैसला किया था
बॉलीवुड अभिनेता अमित साध (Amit Sadh) का कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है. अमित साध (Amit Sadh) ने अपने 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' के सह-कलाकार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद खुद का टेस्ट कराने का फैसला किया था. अमित साध (Amit Sadh) ने अपने वेरिफाइ़ड अकाउंट से सोमवार को घोषणा की, 'आपकी प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद. यह पहली बार है, जब मैं खुशी से कह सकता हूं कि मैं नेगेटिव हूं. इससे जूझ रहे सभी लोगों के लिए, मेरी ओर से प्रार्थना . ढेर सारा प्यार. एकजुटता ही एकमात्र ताकत है!'
गौरतलब है कि रविवार को अमित ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को इसकी जानकारी दी थी. अमित साध (Amit Sadh) ने लिखा था, 'नमस्ते. आपकी चिंता और इच्छाओं के लिए सभी को धन्यवाद. मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं. हालांकि, आज एहतियाती तौर पर कोविड -19 टेस्ट कराया जाएगा.'
बता दें कि अमित साध (Amit Sadh) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को महामारी के बीच एक डबिंग स्टूडियो में कई बार देखा गया था. बॉलीवुड सेलेब्स के घर तक भी कोरोना पहुंच चुका है. अमिताभ और अभिषेक से से पहले कनिका कपूर, जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, मोहेना सिंह, जगन्नाथ निवांगुने भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं बोनी कपूर, करण जौहर आमिर खान और रेखा का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.