अब डिजिटल वर्ल्ड में भी जादू बिखेरेगी अक्षय कुमार की Mission Mangal

भारत के मंगलयान और मार्स (मंगल) ऑर्बिटर मिशन वाली इस फिल्म 'मिशन मंगल' का निर्देशन जगन शक्ति ने किया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
अब डिजिटल वर्ल्ड में भी जादू बिखेरेगी अक्षय कुमार की Mission Mangal

अक्षय कुमार( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)

Advertisment

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने उम्मीद जताई है कि अपने डिजिटल प्रीमियर के साथ फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) व्यापक दर्शकों के बीच अपना जादू बरकरार रखेगी. अक्षय ने कहा, 'फिल्म 'मिशन मंगल' हमारे देश के वैज्ञानिकों को समर्पित है, जो चुपचाप कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करते हैं. वे सच्चे हीरो हैं और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हॉटस्टार वीआईपी में अपने डिजिटल प्रीमियर के साथ यह कहानी एक बार फिर लाखों घरों तक पहुंच जाएगी.'

यह भी पढ़ें: चेन पुलिंग मामले में सनी देओल और करिश्मा कपूर को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

भारत के मंगलयान और मार्स (मंगल) ऑर्बिटर मिशन वाली इस फिल्म 'मिशन मंगल' का निर्देशन जगन शक्ति ने किया था. इसमें विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुलहरि, निथ्या मेनन और एच. जी.दत्तात्रेय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई. इसका डिजिटल प्रीमियर 10 अक्टूबर को हॉटस्टार वीआईपी पर किया गया.

यह भी पढ़ें: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उदयपुर में कटेगा 77 फीट लंबा केक

View this post on Instagram

#MidWeekBlues anyone, after a mid-week holiday? 😫

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इसके बारे में तापसी ने कहा, 'मिशन मंगल के आने के बाद हमें काफी सराहना मिली, इस पर भी विशेष तौर पर बच्चों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह भी बड़े होकर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं. चूंकि अब फिल्म को जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है, हमें उम्मीद है कि इसके लिए हमें और सराहना मिलेगी.'

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

akshay-kumar Taapsee Pannu bollywood news hindi hotstar vip Mission Mangal Akshay Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment