नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतु' का पोस्टर आया सामने, Zee5 पर इस दिन होगी रिलीज
ष्पेंद्र नाथ मिश्रा के निर्देशन और फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (एसपीएन) निर्मित फिल्म में फिल्मकार अनुराग कश्यप और कलाकार इला अरुण, रघुबीर यादव, रागिनी खन्ना और स्वानंद किरकिरे भी नजर आएंगे
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अभिनीत 'घूमकेतु' (Ghoomketu) अंतत: 22 मई को जी5 पर रिलीज होगी. पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा के निर्देशन और फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (एसपीएन) निर्मित फिल्म में फिल्मकार अनुराग कश्यप और कलाकार इला अरुण, रघुबीर यादव, रागिनी खन्ना और स्वानंद किरकिरे भी नजर आएंगे. अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, चित्रांगदा सिंह, लॉरेन गोटलिब और फिल्मकार निखिल आडवाणी की स्पेशल अपीयरेंस है.
'घूमकेतु' कॉमेडी-ड्रामा है जो गैर अनुभवी लेखक (नवाजुद्दीन) के नजरिए से बताई गई है जो मुंबई में फिल्म उद्योग में बड़ी कामयाबी के लिए संघर्ष कर रहा है. फिल्म के आधिकारिक कथानक के मुताबिक, 'बेहतरीन कहानी बुनने की अपनी तलाश में, वह रोजाना की सांसारिक गतिविधियों से प्रेरित होता है.
क्या उसकी आकांक्षा एवं संकल्प उसकी प्रतिभाओं से आगे बढ़ पाएंगे? या एक भ्रष्टाचारी पुलिसकर्मी (कश्यप), जो घूमकेतु की तलाश के मिशन पर है, वह उसकी 30 दिन की शरारतों पर विराम लगा देगा?' नवाजुद्दीन ने ‘घूमकेतु’ को विचित्र एवं कभी न देखा गया पात्र बताया है और कहा कि उन्होंने इसे निभाते वक्त पूरे समय इसका आनंद लिया. अभिनेता ने एक बयान में कहा, 'घूमकेतु की कहानी उम्दा है जो दर्शकों का निश्चित तौर पर मनोरंजन करेगी. लॉकडाउन के इस समय, मुझे खुशी है कि हंसाने वाली फिल्म जिसे पूरा परिवार देख सकता है उसे जी5 पर दिखाया जाएगा.'