मानवी गगरू ने बाजार से की ट्विटर प्लेटफॉर्म की तुलना

मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Maanvi Gagroo

मानवी गगरू ने की ट्विटर प्लेटफॉर्म की तुलना बाजार से( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

एक्ट्रेसेस को मिलने वाले रोल से लेकर बॉडी शेमिंग जैसे मुद्दों पर अपनी राय बताने में मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) झिझकती नहीं हैं. मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) कहती हैं कि एक सेलिब्रिटी के तौर पर वह अपनी जिम्मेदारियां समझती हैं. मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) ने मीडिया से कहा, 'एक व्यक्ति के तौर पर मैं मुखर हूं और कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हूं. मैं इंटरनेट के साथ बड़ी हुई हूं, ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी राय रखना मेरे लिए स्वाभाविक है. लेकिन मुझे अहसास हुआ है कि एक सेलिब्रिटी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और मैं कुछ भी नहीं कह सकती हूं. पहले मेरे इतने फॉलोवर नहीं थे और मुझे कुछ भी कहने की आजादी थी.'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: मिड वीक एविक्शन में घर से बाहर होंगे अभिनव शुक्ला!

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maanvi Gagroo (@maanvigagroo)

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' वेब सीरीज में नजर आ चुकीं मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) यह स्वीकारने से भी पीछे नहीं हटती हैं कि सेलिब्रिटीज भी कई बार गलत हो सकते हैं. मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) कहती हैं, 'मैं एक इंसान हूं और मैं भी सही या गलत हो सकती हूं. जिस समय मैं कुछ पोस्ट कर रही होती हूं तो उस वक्त मैं खुद को सही मानती हूं और लोगों को यह समझने की जरूरत है कि ये किसी इंसान की राय है, ना कि कोई तथ्य है. मैं एक अभिनेता हूं, यदि मैं राजनीतिक मुद्दे पर विचार रखती हूं तो यह मेरी अपनी राय है. '

यह भी पढ़ें: अब बंदर पकड़ने जाएंगे सोनू सूद! ग्रामीणों ने मांगी ये मदद

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maanvi Gagroo (@maanvigagroo)

मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) यह कैसे सुनिश्चित करती हैं कि वह अपने लाखों फॉलोवर को गलत जानकारी नहीं देंगी. इस परमानवी गगरू (Maanvi Gagroo) ने कहा, 'मुझे लगता है कि ट्विटर या इंटरनेट एक बाजार की तरह है, जहां हर किसी की अपनी निजी राय है और यह तब तक अच्छा है, जब तक कि आप किसी को टारगेट नहीं कर रहे हैं. यदि मैं किसी विशेष न्यूज को शेयर करती हूं या राय देती हूं तो सुनिश्चित करती हूं, ऐसा वास्तव में हुआ हो. साथ ही, जब भी अपनी राय देती हूं तो बता देती हूं कि यह यह मेरी राय है और यह गलत भी हो सकती है.'

Source : IANS/News Nation Bureau

Maanvi Gagroo
Advertisment
Advertisment
Advertisment