Advertisment

ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर अनुष्का शर्मा को इसलिए है जबर्दस्त उत्साह

अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लगता है कि बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के अनुभव का विकल्प कुछ भी नहीं हो सकता है. साथ ही वह महसूस करती हैं कि कोविड के बाद का युग एक नई लहर की शुरूआत करेगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Anushka Sharma

अनुष्का शर्मा अभिनय के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी हिट.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लगता है कि बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के अनुभव का विकल्प कुछ भी नहीं हो सकता है. साथ ही वह महसूस करती हैं कि कोविड के बाद का युग एक नई लहर की शुरूआत करेगा, जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म थिएटर की तरह 'समान रूप से अस्तित्व में' रहेगा. अभिनेत्री के प्रोडक्शन की अगली सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'बुलबुल' रिलीज होने वाली है.

कोरोना से बंद है फिल्म उद्योग
महामारी के कारण फिल्म उद्योग बंद है और डिजिटल मीडियम अपने कंटेन्ट से उसकी भरपाई कर रहा है. यह पूछे जाने पर अनुष्का ने आईएएनएस से कहा, 'ईमानदार से बात करें तो ये असाधारण परिस्थितियां हैं जो हम सभी अनुभव कर रहे हैं. मुझे लगता है कि इस समय के आधार पर कुछ भी आंकना संभव नहीं होगा.'

यह भी पढ़ेंः सोनाक्षी सिन्हा, साकिब सलीम ने ट्विटर छोड़ा, बताई यह बड़ी वजह

ओटीटी नया माध्यम
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन हां, कुछ चीजें आगे आई हैं. मुझे लगता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के पास सिर्फ कोविड-19 की वजह से नहीं है, बल्कि इन वर्षों में खुद को उसने इस तरह स्थापित किया है कि वे अपनी अलग सामग्री के साथ एक लहर पैदा कर रहे हैं. उनकी एक व्यापक पहुंच है. बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज के दबाव के कारण, कई आइडिया पर काम करना संभव नहीं हो पाता, जो डिजिटल पर संभव है.'

डिजिटल प्लेटफॉर्म ले रहे आकार
उन्होंने आगे कहा, 'आपको सितारों के साथ एक विशेष तरीके से एक फिल्म को बनाना होगा. कुछ कहानियां और कुछ अवधारणाएं हैं जिन्हें (सिनेमा में) लाना कठिन है. हालांकि देश का इसमें एक एक विशाल दर्शक वर्ग है.' ऐसे में यही वह जगह है जहां डिजिटल प्लेटफॉर्म स्पॉटलाइट लेते हैं.

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड अमिताभ बच्चन के दिव्यांग फैन ने पैरों से बनाई पेंटिग, एक्टर ने शेयर की तस्वीर

पहली वेब सीरीज रही हिट
25 साल की कम उम्र में निर्माता बनी अनुष्का का कहना है, 'यह इन प्लेटफॉर्म्स के साथ सही साबित हुआ है, जहां कुछ कहानियां, कुछ शो हैं जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत में अच्छे दर्शक मिले हैं. उन्हें लोगों से सराहना मिली है.' अनुष्का ने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स लॉन्च किया और 'एनएच 10', 'परी', 'फिल्लौरी', और वेब-सीरीज 'पाताल लोक' जैसी अपारंपरिक कहानियों पर काम किया. 'पाताल लोक' उनके प्रोडक्शन की पहली डिजिटल सीरीज थी जो हिट रही.

Web Series Anushka sharma OTT Platforms paatal lok Bulbul
Advertisment
Advertisment